Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsMMMUT Collaborates with IIT Dhanbad for Sustainable Smart Mining Research

एमएमएमयूटी करेगा 'सस्टेनेबल स्मार्ट माइनिंग' पर शोध

Gorakhpur News - गोरखपुर स्थित मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) ने 'सस्टेनेबल स्मार्ट माइनिंग' विषय पर शोध के लिए IIT धनबाद के साथ सहयोग किया है। इस परियोजना के लिए 17 करोड़ के पांच प्रस्ताव...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 22 Feb 2025 03:51 AM
share Share
Follow Us on
एमएमएमयूटी करेगा 'सस्टेनेबल स्मार्ट माइनिंग' पर शोध

गोरखपुर, निज संवाददाता। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) भारत सरकार की पेयर योजना के तहत 'सस्टेनेबल स्मार्ट माइनिंग' विषय पर आईआईटी धनबाद के सहयोग से शोध करेगा। इस उद्देश्य से विश्वविद्यालय ने 17 करोड़ के पांच प्रस्ताव आईआईटी धनबाद को भेजे हैं, जिसमें 12 शोधार्थियों की मांग भी की गई है। पेयर योजना समन्वयक डॉ. एल विट्ठल गोले के अनुसार, एमएमएमयूटी को एनआईआरएफ रैंकिंग में टॉप-100 में शामिल होने के कारण यह अवसर मिला है। इस शोध परियोजना में कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, केमिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग और केमिस्ट्री विभाग के 15 फैकल्टी सदस्य शामिल होंगे। 'वेस्ट टू वेल्थ' थीम पर आधारित यह शोध माइनिंग से जुड़े नए मानकों, सप्लाई चेन और वेस्ट मटेरियल के पुनः उपयोग पर केंद्रित होगा।

एमएमएमयूटी के कुलपति प्रो. जेपी सैनी ने कहा कि इस परियोजना से छात्रों को शोध एवं करियर के नए अवसर मिलेंगे। जल्द ही आईआईटी धनबाद के साथ अनुबंध की प्रक्रिया पूरी की जाएगी, जिससे विश्वविद्यालय के शोध का दायरा विस्तृत होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें