ग्रेजुएट आउटकम और टीचिंग, लर्निंग एंड रिसोर्स में सुधार से एमएमएमयूटी आया एनआईआरएफ के टॉप -100 में

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने एनआईआरएफ रैंकिंग में टॉप-100 में जगह बनाई। इसमें ग्रेजुएट आउटकम, टीचिंग, लर्निंग एंड रिसोर्स और आउटरीच इन्क्लूसिविटी में सुधार का बड़ा योगदान रहा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरTue, 13 Aug 2024 10:14 AM
share Share

गोरखपुर, निज संवाददाता। एनआईआरएफ रैंकिंग में मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने टॉप-100 में जगह बनाकर इतिहास रच दिया है। एमएमएमयूटी की इस उपलब्धि में तीन क्राइटेरिया में हुए सुधार का बड़ा योगदान रहा। पहला, ग्रेजुएट आउटकम, दूसरा, टीचिंग, लर्निंग एंड रिसोर्स और तीसरा, आउटरीच इन्क्लूसिविटी। दो अन्य क्राइटेरिया क्रमश: रिसर्च एंड प्रोफेशनल प्रैक्टिसेज और पीयर परसेप्शन में विश्वविद्यालय कुछ खास नहीं कर सका।

एनआईआरएफ रैंकिंग के लिए डाटा दो तरह से मांगा जाता है। पहला, कैलेंडर वर्ष के हिसाब से पब्लिकेशन का डाटा लिया जाता है। जनवरी 2022 से दिसंबर 2022 तक का डाटा इस्तेमाल किया गया था। दूसरा, अन्य डाटा शैक्षणिक सत्र जुलाई 2022 से जून 2023 तक। रैंकिंग सेल में प्रो. विट्ठल एल गोले, प्रो. वीके गिरि और डॉ एके बर्नवाल ने इसमें अहम भूमिका निभाई।

नए सत्र के लिए शुरू हुईं तैयारियां

एनआईआरएफ 2025 के लिए अक्तूबर-नवंबर से प्रक्रिया शुरू होगी लेकिन विश्वविद्यालय अभी से उसका डाटा एकत्रित करने में जुट गया है। अब नई रैंकिंग आने के बाद जहां मजबूत हुए हैं, उसे मेंटेन करने की कवायद शुरू हो गई है। जहां कमजोर हैं, उन कमियों को देखकर सुधार की दिशा में कार्य किया जाएगा।

14 पेटेंट फाइल, 800 से अधिक रिसर्च प्रकाशित हुए

एमएमएमयूटी के फैकल्टी और शोधार्थियों के जनवरी 2022 से दिसंबर 2022 के बीच कुल 800 से अधिक रिसर्च प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय जर्नल्स में प्रकाशित हुए। इनमें केमिस्ट्री के प्रो. आरके यादव का रिसर्च अहम रहा था। इसके अलावा जुलाई 2022 से जून 2023 के बीच कुल 14 पेटेंट फाइल किए गए थे। उनमें से 5 को पेटेंट मिल चुका है। इस डाटा का भी एनआईआरएफ रैंकिंग में अहम योगदान रहा। कुलपति प्रो. जेपी सैनी के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय इस वर्ष से पेटेंट के लिए लीगल फर्म को हायर करने की प्रक्रिया पूरी कर रहा है। आगामी एनआईआरएफ और अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में इसका लाभ मिलेगा।

किस कैटेगरी में कितने अंक

1- टीचिंग, लर्निंग एंड रिसोर्स

- फैकल्टी-स्टूडेंट रेशियो - 30 में 30 अंक।

- स्टूडेंट स्ट्रेंथ- 20 में 13.22 अंक।

- फैकल्टी क्वालीफिकेशन इंडेक्स- 20 में 19.26 अंक।

- फाइनेंशियल रिसोर्सेज एंड यूटिलाइजेशन- 30 में 10.63 अंक।

2- रिसर्च एंड प्रोफेशनल प्रैक्टिसेज

- पब्लिकेशन मैट्रिक्स 35 में 9.44 अंक।

- क्वालिटी पब्लिकेशन- 40 में 10.92 अंक।

- इंटेलेक्चुअल प्रापर्टी राइट- 15 में 0.25 अंक।

- प्रिंट ऑफ प्रोजेक्ट एंड प्रोफेशनल प्रैक्टिस- 10 में 0.8 अंक।

3- ग्रेजुएट आउटकम

- मैट्रिक फॉर यूनिवर्सिटी एक्जामिनेशन- 15 में 15 अंक।

- मैट्रिक फॉर पीएच स्टूडेंट ग्रेजुएटेड- 20 में 3.86 अंक।

4- आउटरीच इन्क्लूसिविटी-

- परसेंटेज ऑफ स्टूडेंट्स फ्रॉम अदर स्टेट्स एंड कंट्रीज- 30 में 11.43 अंक।

- वूमेन डाइवरसिटी- 30 में 27.87 अंक।

- सोशली चैलेंज स्टूडेंट्स- 20 में 10.28 अंक।

- फैसिलिटी फॉर फिजिकली चैलेंज स्टूडेंट्स- 20 में 20 अंक।

5- पीयर परसेप्शन

- 100 में 3.49 अंक।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें