बीटेक और बीबीए में प्रमोशन नीति को मिली मंजूरी
Gorakhpur News - गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. जेपी सैनी की अध्यक्षता में प्रबंध बोर्ड की बैठक में बीटेक और बीबीए विद्यार्थियों के प्रमोशन नीति को मंजूरी दी गई। नए नियमों के...
गोरखपुर, निज संवाददाता। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में मंगलवार को कुलपति प्रो. जेपी सैनी की अध्यक्षता में प्रबंध बोर्ड की बैठक संपन्न हुई। इसमें पिछले हफ्ते विद्या परिषद में लिए गए सभी निर्णयों को मंजूरी मिल गई। इसके तहत बीटेक और बीबीए में प्रमोशन नीति प्रमुख हैं। इसके तहत अब विद्यार्थी किसी भी वर्ष में 40 में से महज 20 क्रेडिट पाकर भी प्रमोट हो सकेंगे। इसे वर्तमान सत्र से ही लागू किया जाएगा।
बैठक में कुलपति ने पूर्व में हुई प्रबंध बोर्ड की बैठक के बाद लिए गए अहम निर्णयों की प्रगति से अवगत कराया। 18 दिसम्बर को विद्या परिषद से स्वीकृत हुए एजेंडे को बोर्ड की बैठक में रखा गया। सभी बिंदुओं पर विचार के बाद प्रबंध बोर्ड ने मंजूरी दे दी। इसके तहत बीटेक और बीबीए में किसी भी वर्ष में बैकपेपर लगने पर भी यदि विद्यार्थी ने 20 क्रेडिट हासिल किए हैं तो अगली कक्षा में प्रमोट हो जाएगा।
इसके अलावा स्टार्टअप शुरू करने वाले विद्यार्थियों को कक्षा में उपस्थिति में 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। एकरूपता लाने के लिए सभी विषयों में कक्षाओं में 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य कर दिया गया है। बीबीए के लिए नए अध्यादेश को भी बोर्ड ने मंजूरी दे दी। तीन साल से पहले भी शोधार्थी पीएचडी कर सके, इसके लिए विकल्पों को भी मंजूरी मिल गई। शोधार्थियों को कुल पीएचडी में 72 क्रेडिट अर्जित करने होते हैं। नई नीति के तहत अब दो शोध के अलावा प्रत्येक शोध और पेटेंट प्रकाशन पर छह क्रेडिट दिए जाएंगे।
विद्या परिषद की बैठक में लिए गए निर्णयों को प्रबंध बोर्ड ने मंजूरी दे दी। इसमें बीटेक व बीबीए में विद्यार्थियों के प्रमोशन नीति, स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए उपस्थिति में छूट, पीएचडी तीन साल में पूरा करने की अनिवार्यता समाप्त किया जाना प्रमुख रूप से शामिल है।
-प्रो. जेपी सैनी, कुलपति, एमएमएमयूटी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।