Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsMission Shakti Phase-5 Employment Opportunities for Women in Health Sciences at Gorakhpur University

संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान के क्षेत्र में रोजगार के अपार अवसर

Gorakhpur News - गोरखपुर में महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य विज्ञान संकाय में मिशन शक्ति फेज-5 के तहत महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर पर चर्चा की गई। प्रोफेसर डॉ. अंकिता मिश्रा ने छात्राओं को एलाइड हेल्थ...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरTue, 24 Dec 2024 02:14 AM
share Share
Follow Us on

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय में मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत स्वास्थ्य विज्ञान के क्षेत्र में महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया। मुख्य वक्ता विश्वविद्यालय में बायो टेक्नोलॉजी की प्रोफेसर डॉ. अंकिता मिश्रा ने छात्राओं को रोजगार की संभावनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

डॉ. अंकिता ने बताया कि एलाइड हेल्थ साइंसेज मेडिकल फील्ड की वह शाखा है, जो मरीजों की जांच, निदान और तकनीकी व सहायता सेवाएं प्रदान करती है। इस क्षेत्र में महिलाओं के लिए सहायक प्रोफेसर, वैज्ञानिक, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, औषधि निरीक्षक, पेटेंट और डिजाइन के परीक्षक, वैज्ञानिक अधिकारी, कृषि अधिकारी, गुणवत्ता नियंत्रक, खाद्य विश्लेषक, बायोकेमिस्ट, माइक्रोबायोलॉजिस्ट, बायोप्रोसेस मैनेजर के रूप में रोजगार उपलब्ध है।

कार्यक्रम में संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय के डीन प्रो. सुनील सिंह, डॉ. अनुपमा ओझा, डॉ. पवन कन्नौजिया, डॉ. अवेद्यनाथ, डॉ. धीरेंद्र सिंह, डॉ. कीर्ति यादव, डॉ. किरण कुमार ए, धनंजय पांडेय, आशुतोष श्रीवास्तव, रश्मि झा, सृष्टि यदुवंशी उपस्थित रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें