Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsMinor Abduction Case Two Workers Accused in Bhatahat

नौकरों पर नाबालिग को भगाने का आरोप, दो के खिलाफ केस दर्ज

Gorakhpur News - भटहट, हिन्दुस्तान संवाद।भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा थाना क्षेत्र के भटहट कस्बे में एक दुकान पर कार्य करने वाले मजदूरों पर नाबालिग को बहला फुसलाकर

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 17 Jan 2025 05:55 PM
share Share
Follow Us on

भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा थाना क्षेत्र के भटहट कस्बे में एक दुकान में कार्य करने वाले मजदूरों पर नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने का आरोप लगा है। नाबालिग के पिता की तहरीर पर दो नौकरों के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में पुलिस ने केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

थाना क्षेत्र के एक टोला निवासी पीड़ित पिता का आरोप है कि कस्बे में एक चौराहे पर खाने पीने की दुकान है। उक्त दुकान पर शहाबुद्दीन व अवैस फरुकी कार्य करते हैं। उक्त दुकान पर 14 जनवरी को उनकी 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री सामान लेने गई थी। आरोपित उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर कर भगा ले गए। वह अपनी नाबालिग बेटी की काफी तलाश किए मगर कहीं नहीं मिली। पीड़ित पिता ने नाबालिग बेटी के साथ किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें