Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsMinister Ashish Patel Visits MMMUT Engages with Students and Discusses Library Hours and Safety Training

एमएमएमयूटी में बढ़ेगा लाइब्रेरी का समय, छात्राएं सीखेंगी आत्मरक्षा के गुर

Gorakhpur News - गोरखपुर के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का दौरा किया। उन्होंने छात्रों से संवाद किया, लाइब्रेरी के समय बढ़ाने का आश्वासन दिया और आत्मरक्षा प्रशिक्षण...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरTue, 14 Jan 2025 04:21 AM
share Share
Follow Us on

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता सूबे के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने सोमवार को मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) का दौरा किया। इस दौरान मंत्री ने कई निर्देश दिए। मंत्री ने एमएमएमयूटी के बहुउद्देशीय भवन में 500 से भी अधिक छात्र-छात्राओं से सीधा संवाद किया। एक छात्र द्वारा विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी के समय को बढ़ाने का सुझाव दिया। मंत्री ने आश्वासन दिया कि लाइब्रेरी के समय को बढ़ाने पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया के ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से पुस्तकालय का डिजिटलीकरण भी किया जा चुका है, जिसके माध्यम से असंख्य पुस्तकें एवं जर्नल्स विद्यार्थियों को उपलब्ध कराये जा चुके है। इसके साथ ही पुस्तकालय में मानव संसाधन बढ़ाने का भी भरोसा दिया।

उन्होंने छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आत्मरक्षा प्रशिक्षण कराने पर जोर दिया। इसकी जिम्मेदारी अधिष्ठाता छात्र कल्याण को सौंपी है। उन्होंने कहा कि फरवरी या मार्च से कैंपस में आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया जाएगा। संवाद के दौरान मंत्री ने एक छात्रा से छात्रावास की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।

बन रहे दो ओपेन जिम, 26 जनवरी से खुलेगा पुराना जिम

छात्रों से संवाद के दौरान जिमा का मुद्दा उठा। जिस पर विवि प्रशासन ने बताया कि कैंपस में पुराना इनडोर जिम का लगभग ₹11 लाख की लागत से आधुनिकीकरण कार्य और भवन में सिविल कार्य होने के कारण यह कुछ समय से बंद था। अब कार्य पूर्ण हो चुका है। 26 जनवरी से पुराने जिम को छात्रों के लिए खोल दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त आठ-आठ लाख की लागत से दो ओपन जिम बनाए जा रहे हैं। जिनके उपकरण खरीद लिए गए हैं और स्थापना का कार्य प्रगति पर है। वहीं, दो ओपन जिम महिला छात्रावासों के लिए भी प्रस्तावित हैं।

समीक्षा बैठक में थपथपाई अधिकारियों की पीठ

प्राविधिक मंत्री ने विवि में समीक्षा बैठक की। बैठक में विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे। उन्होंने विश्वविद्यालय की नैक मान्यता, एनआईआरएफ रैंकिंग और बीबीए प्रोग्राम में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए अधिकारियों की पीठ थपथपाई। मंत्री ने औद्योगिक भ्रमण, आधुनिक सुविधाओं और व्यावहारिक प्रशिक्षण को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने कहा कि छात्रों को उद्योगों की कार्यप्रणाली से परिचित कराने के लिए औद्योगिक भ्रमण आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने जनपदीय अभियांत्रिकी विभाग के छात्रों को अरुणाचल प्रदेश में नवनिर्मित डैम तथा चेनाब ब्रिज के दौरे पर ले जाने वादा किया। इस दौरान कुलपति प्रो जेपी सैनी, छात्र क्रिया कलाप परिषद के अध्यक्ष प्रो बीके पाण्डेय मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें