खनन माफियाओं ने पुलिस टीम पर की ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश

पुलिस-प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद खनन माफियाओं का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा। शनिवार की रात खेतों से अवैध बालू खनन कर रहे माफियाओं ने दबिश देने पहुंची गुलरिहा पुलिस व तहसीलदार सदर के ऊपर...

हिन्दुस्तान संवाद  भटहट गुलरिहा Sun, 3 Dec 2017 09:07 PM
share Share
Follow Us on

पुलिस-प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद खनन माफियाओं का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा। शनिवार की रात खेतों से अवैध बालू खनन कर रहे माफियाओं ने दबिश देने पहुंची गुलरिहा पुलिस व तहसीलदार सदर के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की। पुलिस टीम की सक्रियता के चलते मौके से दो कारोबारियों को दबोचा जा सका। जबकि 3 ट्रैक्टर व 4 ट्रालियों को पुलिस कब्जे में लेकर माफियाओं से पूछ-ताछ कर रही है। पुलिस ने माफियाओं के खिलाफ अवैध खनन व हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।

दो तस्कर गिरफ्तार,अवैध खनन की बालू लदी 4 ट्रालियां व 3 ट्रैक्टर जब्त 
हत्या का प्रयास, चोरी और अवैध खनन की तहरीर में पुलिस ने किया केस 

गुलरिहा थाना क्षेत्र के सियारामपुर में बाढ़ की त्रासदी के बाद खेतों में जमे बालू पर खनन माफियाओं की काफी दिनों से नजर गड़ी हुई थी। हाल के कुछ दिनों से माफियाओं ने खेतों से अवैध खनन कराना भी शुरू कर दिया था। कई बार ग्रामीणों ने सरहरी चौकी की पुलिस से मामले की शिकायत की लेकिन पुलिस ने कोई रुचि नहीं दिखाई। शनिवार की रात माफिया फिर खेतों से बालू खनन करा रहे थे। किसी ने मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से कर दी। जानकारी पाकर तहसीलदार सदर गुलरिहा थाने पहुंच गए और पुलिस बल के साथ मौके के लिए रवाना हो गए। 

कुछ ही देर बाद पुलिस टीम सियारामपुर पहुंच गई। खुद को पुलिस से घिरता देख माफिया भागने की कोशिश में पुलिस व तहसीलदार के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश करने लगे। तभी पुलिस टीम के जवानों ने घेरा-बंदी करके मौके से दो माफियाओं को दबोच लिया। जबकि अंधेरे का फयदा उठाते हुए दो माफिया भागने में सफल रहे। पुलिस की पूछ-ताछ में माफियाओं की पहचान इसी थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर टोला भगवानपुर निवासी मूलचंद पुत्र लालू व रंजन सिहं पुत्र राधेमोहन निवासी टिकरिया के रूप में हुई है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें