Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsMini ITI Exam on 2nd and 3rd May

मदरसा मिनी आईटीआई की परीक्षा अब होगी 2 और 3 मई को

Gorakhpur News - उप्र मदरसा वोकेशनल ट्रेनिंग द्वारा संचालित मदरसा मिनी आईटीआई की (वर्ष 2017) 17 - 18 अप्रैल को होने वाली परीक्षा निरस्त कर दी गई है। अब परीक्षा 2 और 3 मई को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर नई समय सारणी...

हिन्दुस्तान टीम गोरखपुरMon, 9 April 2018 07:26 PM
share Share
Follow Us on

उप्र मदरसा वोकेशनल ट्रेनिंग द्वारा संचालित मदरसा मिनी आईटीआई की (वर्ष 2017) 17 - 18 अप्रैल को होने वाली परीक्षा निरस्त कर दी गई है। अब परीक्षा 2 और 3 मई को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर नई समय सारणी के अनुसार होगी। परीक्षा दो पालियों में जनपद के 02 परीक्षा केंद्रों पर होगी जिसमें 214 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

शहर के मियां साहब इस्लामियां इंटर कालेज, बक्शीपुर में मदरसा जामिया रजविया मेराजुल उलूम चिलमापुर के 29, मदरसा अंजुमन इस्लामियां खूनीपुर के 31, मदरसा दारुल उलूम हुसैनिया इमामबाड़ा दीवान बाजार के 42 व मदरसा नूरिया खैरिया बगही बारी के 32 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इस केंद्र पर 4 मदरसों के कुल 134 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

देहात के वीएसएवी. इंटर कालेज गोला में 3 मदरसों के 80 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इसमें मदरसा अनवारुल उलूम गोला बाजार के 24, मदरसा मकतब इस्लामियां बहरुल उलूम बड़गो बरईपार,गोला के 24 और मदरसा जामियां सिद्दीक निस्वां मरवटिया, उरुवा के 32 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

इन ट्रेडों की होगी परीक्षा

1. कटाई-सिलाई

2. रेफ्रीजिरेशन-एअरकंडीशनिंग

3. कम्पयूटर

4. इलेक्ट्रीशियन

5. डीजल मैकेनिक

नई समय सारणी

उप्र मदरसा वोकेशनल ट्रेनिंग के निदेश राहुल गुप्ता ने नई परीक्षा समय सारणी जारी कर दी है। 2 मई को सुबह की पाली में 8 से 11 बजे तक ट्रेड थ्योरी व दोपहर की पाली में 2 से 5 बजे तक सामाजिक अध्ययन की परीक्षा होगी। 3 मई को सुबह की पाली में 8 से 11 बजे तक वर्कशाप कैलकुलेशन व दोपहर की पाली में 1 से 5 बजे तक इंजीनियरिंग ड्राइंग की परीक्षा होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें