शाहजहांपुर के ध्यानार्थ : एमबीबीएस छात्र कुशाग्र का लखनऊ में हुआ अंतिम संस्कार
Gorakhpur News - -जन्मदिन के दिन ही बेटे की मौत से परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ -एमबीबीएस
गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। शाहजहांपुर जिले के वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे कुशाग्र प्रताप सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पिता एडवोकेट अजय प्रताप सिंह ने हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि क्राइम सीन और पोस्टमार्टम के आधार पर सीधे स्पष्ट हो रहा है कि उनके बेटे ने कोई आत्मघाती कदम नहीं उठाया, बल्कि उसकी हत्या की गई है। उधर, सोमवार की सुबह कुशाग्र का लखनऊ में अंतिम संस्कार किया गया। अजय प्रताप सिंह के तीन भाई लखनऊ में इंदिरानगर में ही रहते हैं। जन्मदिन पर मिली मौत की सूचना
अपने इकलौते बेटे कुशाग्र को खोने के बाद अजय प्रताप सिंह के पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मूलतः गोरखपुर जिले के गगहा क्षेत्र के बाबू नगवा के रहने वाले अजय सिंह पेशे से वकील हैं। छह अक्तूबर को ही कुशाग्र का जन्मदिन था। परिवार के लोग बेटे को जन्मदिन पर फोन करने की तैयारी में थे कि इसी बीच उसके मौत की सूचना आ गई। अपने चचेरे भाई आनंद प्रताप सिंह से प्रेरणा लेकर कुशाग्र शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर रहा था। उसका यह द्वितीय वर्ष था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।