एम्स में एमबीबीएस की क्लास 28 से, टीचरों की होगी ट्रेनिंग
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में एमबीबीएस के पहले बैच की पढ़ाई इसी महीने 28 अगस्त से शुरू होगी। इसके लिए तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं। 50 सीटों के लिए पहले ही छात्रों की भर्ती काउंसलिंग...
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में एमबीबीएस के पहले बैच की पढ़ाई इसी महीने 28 अगस्त से शुरू होगी। इसके लिए तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं। 50 सीटों के लिए पहले ही छात्रों की भर्ती काउंसलिंग के माध्यम से चल रही है। शिक्षकों का चयन हो चुका है।
एम्स के प्रशासनिक अधिकारी मेजर डॉ. प्रवीण उपाध्याय ने बताया कि एमबीबीएस के पहले वर्ष में एनॉटमी, फिजियोलॉजी, बायोकेमेस्ट्री और सोशल एंड प्रिवेंटिव मेडिसिन की पढ़ाई होगी। चारों विभागों में 26 शिक्षकों का भी चयन हो चुका है। छात्रों के लिए शिक्षा भवन एवं छात्रावास का निर्माण अंतिम चरण में है। आगामी 28 अगस्त को एमबीबीएस शिक्षण भवन का लोकार्पण किया जायेगा।
पहले मिलेंगी टीचरों को ट्रेनिंग
एमबीबीएस क्लास से पहले पहले शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जाएगी। इसमें शिक्षकों को तनावमुक्त शिक्षा देने के तरीके सिखाए जाएंगे। नए छात्रों को भी पढ़ाई के तनाव से बचाने के लिए अस्पताल से रूबरू कराया जाएगा। कोशिश की जाएगी कि छात्रों पर किताबों का दबाव कम से कम हो।
नियमित भवन में ओपीडी सेवा सितम्बर से
ओपीडी सेवा अपने नियमित भवन में सितंबर के अंत से शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए मुख्य भवन के प्रथम तल का काम लगभग-लगभग पूरा कर लिया गया है । अभी ओपीडी सेवा आयुष भवन में देखी जा रही है। नियमित भवन में ओपीडी सेवा शुरू होने पर मरीजों को 42 विभागों की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
शनिवार को चली स्पेशल ओपीडी
एम्स में शनिवार को ओपीडी संचालित की गई। इसमें 400 मरीजों का इलाज हुआ और 1200 मरीजों ने पंजीकरण कराया। एम्स मैनुअल के मुताबिक लगातार तीन दिन ओपीडी बंद नहीं हो सकी। रविवार और सोमवार को अवकाश के कारण ओपीडी बंद रहेगी। ऐसे में शनिवार को ओपीडी संचालित की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।