Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरMaulvi arrested in Gorakhpur for rape by taking a student hostage

गोरखपुर में छात्रा को बंधक बना कर रेप के आरोप में मौलवी गिरफ्तार

गोरखपुर जिले के सिकरीगंज क्षेत्र स्थित मदीना मस्जिद में नमाज पढ़ाने वाले एक मौलवी ने 12साल की बच्ची को बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म कर दिया। सिकरीगंज पुलिस ने बच्ची के पिता की तहरीर पर मौलवी पर...

Ajay Singh हिन्दुस्तान संवाद, सिकरीगंजSun, 8 Sep 2019 07:02 PM
share Share
Follow Us on

गोरखपुर जिले के सिकरीगंज क्षेत्र स्थित मदीना मस्जिद में नमाज पढ़ाने वाले एक मौलवी ने 12साल की बच्ची को बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म कर दिया। सिकरीगंज पुलिस ने बच्ची के पिता की तहरीर पर मौलवी पर मुकदमा दर्ज कर रविवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
बड़हलगंज के बैदौली गांव निवासी 25 वर्षीय मो. इमरान रजा सिकरीगंज क्षेत्र के मदीना मस्जिद में मौलवी था। पिछले दो साल से वह मस्जिद में मुवज्जिन का काम करता था। मस्जिद के बगल में ही किराये पर कमरा लेकर रहता था। बच्चों को उर्दू का ट्यूशन भी पढ़ाता था। सिकरीगंज इलाके की सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली 12 साल की एक बच्ची उससे उर्दू पढ़ती थी। आरोप है कि बुधवार की सुबह नाबालिग को अगवा कर उसने अपने किराये के कमरे में बंधक बना कर उसके साथ रेप कर रहा था। बुधवार की भोर में बच्ची अचानक घर से गायब होने पर परिवारीजनों ने काफी तलाश की लेकिन कहीं पता नहीं चला तो थाने में शिकायत की। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू करने के साथ ही शक के आधार पर कुछ युवकों को उठाया और बाद में पूछताछ कर छोड़ दिया।
पुलिस के साथ वह युवक भी नाबालिग की तलाश में जुट गए। गुरुवार की रात में करीब नौ बजे मौलवी के कमरे से आवाज सुनकर युवकों को शक हुआ। उन्होंने कमरा खुलवाने की कोशिश की तो मौलवी ने कमरा नहीं खोला जिसके बाद युवकों ने धक्का देकर कमरा खोल दिया। अंदर नाबालिग मौजूद थी। अपनी करतूत सामने आने के बाद मौलवी वहां से भाग गया। उधर, बच्ची के पिता ने इस मामले में मौलवी के खिलाफ  3/4 पास्को एक्ट 363, 376,342, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। रविवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

छात्रा को कमरे में बंधक बना कर रहा था रेप  
सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली 12 साल की नाबालिग रोजाना शाम को 4 से 5 बजे तक उर्दू की ट्यूशन पढ़ने मौलवी के किराये के कमरे में जाती थी। मंगलवार की शाम को भी वह ट्यूशन पढ़ने गई और घर लौट आई। बुधवार की सुबह अचानक घर से गायब हो गई। परिवारीजनों को मौलवी पर शक नहीं हुआ था। उल्टे मोहल्ले के कुछ मनचले युवकों पर शक था लिहाजा पुलिस ने उन युवकों को उठाया था। उन युवकों से पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिली। पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया उसके बाद युवक भी नाबालिग की तलाश में जुट गए। उन्हें मौलवी पर शक था। बाद में उसी के कमरे से लोगों ने बच्ची को बरामद कर लिया। करीब 36 घंटे से वह उसे अपने कमरे में बंधक बनाया था।

विदेश में रहते थे बच्ची के पिता, वर्तमान में है घर
बच्ची के पिता विदेश में रहते थे, पिछले एक साल से घर पर ही रहते हैं। करीब पांच महीने से बच्ची उर्दू सीखने के लिए मौलवी के पास ट्यूशन लेने जाती थी। वहीं करीब दो साल से यहां रह रहे मौलवी को लोग काफी शरीफ जानते थे किसी को उस पर शक नहीं था।

‘‘मदीना मस्जिद के मौलवी मो. इमरान रजा को 12 साल की बच्ची को घर में बंधक बनाकर रेप करने के आरोप में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है।’’
दुर्गेश सिंह थानाध्यक्ष सिकरीगंज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें