कैंपियरगंज कस्बे में तीन मंजिला मकान में लगी आग, बुझाने में झुलसा सिपाही, मची रही अफरा तफरी
Gorakhpur News - कैंपियरगंज में राहुल सर्राफ की दुकान और मकान में आग लग गई, जिससे एक करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ। आग बुझाने के दौरान एक कांस्टेबल झुलस गया। दमकल की चार गाड़ियों ने तीन घंटे की मेहनत से आग पर काबू...
कैंपियरगंज(गोरखपुर), हिन्दुस्तान संवाद। कस्बे के मेन मार्केट में राहुल सर्राफ की दुकान और मकान में देर शाम को अचानक आग लग गई। तीन मंजिला मकान में ज्वेलरी, गारमेंट्स की दुकान और कपड़ों का गोदाम था। आग से सब कुछ जलकर राख हो गया। दमकल की चार गाड़ियों ने करीब तीन घंटे के बाद आग को काबू किया। आग बुझाने के दौरान कैंपियरगंज थाने पर तैनात एक कांस्टेबल झुलस गया। मकान में आग लगने से करीब एक करोड़ से अधिक के नुकसान का अनुमान है।
कैंपियरगंज तहसील मुख्यालय स्थित चौमुखा बाजार में तरुण संघ मंदिर के सामने राहुल सर्राफ के मकान में दुकान है। रविवार की शाम छह बजे दुकान में अचानक आग लग गई। लोग आग को काबू करने का कोई प्रबंध करते, इसके लपटों ने विकराल रूप ले लिया। घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक पंकज गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को सूचना देकर आग पर काबू पाने की कोशिश में लग गए। आग बुझाने में कांस्टेबल विवेक घायल हो गया। आग इतनी भयंकर थी कि बिना दमकल कर्मियों के पहुंचे उसे काबू कर पाना कठिन था। फायर ब्रिगेड की गाड़ी करीब डेढ़ घंटे बाद मौके पर पहुंची। चार गाड़ियों ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू किया।
घटना की सूचना पाकर तहसीलदार ज्ञान प्रताप सिंह, राजस्वकर्मी गिरजा दत्त पांडेय,कस्बा प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल आशीष चौधरी,चौकी प्रभारी रुद्र प्रताप सिंह, पुरुषोत्तम राय,अजय कुमार सिंह,एकांश कुमार, सहित तमाम पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने आशंका जताई है कि दीपक से आग लगी है। हालांकि अग्निशमन विभाग इसकी जांच कर रहा है। आग लगने पर बड़ी संख्या में तमाशबीन जुट गए थे।
----
कस्बे में मकान खरीदकर खोली दुकान
दीपू और राहुल वर्मा मूल रूप से धनहिया गांव के रहने वाले हैं। कस्बे में मकान खरीदकर ग्राउंड फ्लोर पर ज्वेलरी शॉप, पहली मंजिल पर रेडीमेड गारमेंट की दुकान खोली। दूसरी मंजिल पर गोदाम बनाया और तीसरे मंजिल पर परिवार के लोग रहते हैं। बताया जाता है कि रविवार की शाम को पूजा करने के बाद उनकी पत्नी ज्वेलरी की दुकान में दीपक जलाकर पुराने मकान धनहिया चली गईं। दुकान बंद होने से कोई मौजूद नहीं था। अनुमान लगाया जा रहा है कि उसी दीपक से अचानक आग गई। धुआं उठते देखकर अगल बगल के लोगों ने सूचना दी। इसके बाद आग को बुझाने का प्रबंध किया गया।
-----
संकरे रास्ते से नहीं पहुंच पा रहे थे दमकल वाहन
आग लगने की सूचना पर दमकल की गाड़ियां पहुंची तो संकरे रास्ते से मौके पर नहीं पहुंच सकीं। छोटे वाहन की वाहन की मदद से पानी पहुंचाया गया, इसके बाद राहत और बचाव कार्य शुरू हुआ। आग की लपटों को देखते हुए पुलिस ने आसपास की दुकानों और मकानों को खाली करा दिया था। श्रीचंद के झाड़ू और रमेश की श्रृंगार की दुकान से आनन फानन में सामान निकाला गया। गनीमत रही कि मकान में राहुल सर्राफ के परिवार के लोग नहीं थे। आग बुझने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। अगलगी में भारी नुकसान से राहुल के परिवार के लोग बेहाल हो गए थे।
सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। कड़ी मशक्कत करके आग को काबू कर लिया गया। कोई जनहानि नहीं हुई है। जांच करके क्षति का आंकलन कराया जाएगा। आग लगने के वजहों की छानबीन की जा रही है।
रोहित कुमार मौर्य, एसडीएम कैंपियरगंज
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।