Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरMassive Celebration of Guru Nanak Dev s 555th Prakash Parv in Gorakhpur

आस्थावानों की उमड़ी भीड़, नानक भक्ति में लीन दिखे श्रद्धालु

श्रद्धा व उल्लास से मना गुरु नानक देव का प्रकाश पर्व गुरुद्वारा जटाशंकर में सुबह

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 16 Nov 2024 01:31 AM
share Share

गोरखपुर, निज संवाददाता। सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव के 555वें प्रकाश पर्व पर शुक्रवार को जिले में भक्ति और आस्था का सैलाब देखने को मिला। गुरुद्वारा जटाशंकर में सुबह 5:00 बजे से देर रात 11:00 बजे तक चले सत्संग समागम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालु गुरु नानक देव के चरणों में नतमस्तक हुए और प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं देकर अपनी आस्था प्रकट की।

प्रकाश पर्व का शुभारंभ सुबह गुरु ग्रंथ साहिब के प्रकाश से हुआ। इसके बाद गुरुवाणी कीर्तन और कथा का प्रवाह शाम 4:00 बजे तक बिना रुके चलता रहा। गुरुद्वारा जटाशंकर के हेड रागी भाई मनप्रीत सिंह खालसा और अन्य रागी जत्थों ने मधुर कीर्तन प्रस्तुत किए। मोहद्दीपुर के ग्रंथी भाई रसपाल सिंह और छत्तीसगढ़ से आए भाई भूपेंद्र सिंह ने अपनी गुरुवाणी से श्रद्धालुओं को भक्ति रस में डुबोया। पंजाब कैथल से आए प्रसिद्ध कथावाचक ज्ञानी लखविंदर सिंह ने गुरु नानक के जीवन वृतांत पर आधारित प्रवचन दिए। युवा प्रचारक एकस सिंह ने भी अपने शब्दों से श्रद्धालुओं का दिल जीत लिया।

सत्संग समागम के बीच श्रद्धालुओं का आना-जाना लगातार जारी रहा। लंगर सेवा सुबह 11:00 बजे से रात 11:00 बजे तक निर्बाध रूप से चलती रही, जिसमें सेवादार पूरे समर्पण के साथ सेवा में लगे रहे। शाम 7:00 बजे से पुनः आरंभ हुए सत्संग में आरती, भजन गायन, पुष्पवर्षा और अरदास का दृश्य भक्तिमय माहौल बना रहा।

गुरुद्वारा जटाशंकर समिति के अध्यक्ष जसपाल सिंह ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी श्रद्धालुओं, सेवादारों, अतिथियों और जिला प्रशासन के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के सदस्य जगनैन सिंह नीटू ने किया। आयोजन में मैनेजर राजेंद्र सिंह, अशोक मल्होत्रा, रविंद्रपाल सिंह, चरनप्रीत सिंह मोंटू, डॉ. दीपक सिंह, गगन सहगल और कई अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे।

गुरु को किया नमन, लिया आशीर्वाद

प्रकाश पर्व के अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और समाजसेवी गुरुद्वारा पहुंचे। बांसगांव के विधायक डॉ. विमलेश पासवान, भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. सहजानंद राय, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता और पूर्व महापौर डॉ. सत्य पांडेय,प्रदेश कर समिति सदस्य राहुल श्रीवास्तव, बृजेश मणि मिश्रा, मंडल अध्यक्ष सिद्धांतों घोष, पार्षद छठी लाल बबलू गुप्ता, सरिता सिंह, पूजा मिश्रा, डॉ सौरभ पांडे, प्रवीन श्रीवास्तव, संजय वर्मा, इंजीनियर मिन्नातुला, अमरनाथ जयसवाल, डॉ सारंग सरन अग्रवाल समेत अन्य लोग उपस्थित रहे। गुरुद्वारा समिति की ओर से आगंतुकों को सिरोपा भेंटकर सम्मानित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें