Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsMarried Woman Harassed by Local Men Police Investigate Vandalism and Threats

छेड़खानी का विरोध करने पर पीड़िता के पति को जान से मारने की धमकी

Gorakhpur News - गुलरिहा,हिंदुस्तान संवाद।गुलरिहा,हिंदुस्तान संवाद। गुलरिहा क्षेत्र की एक विवाहिता को उसके गांव का मनचला आए दिन छेड़ता है, विरोध करने पर आरोपित अपने भा

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 16 Jan 2025 10:31 PM
share Share
Follow Us on

गुलरिहा, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा क्षेत्र की एक विवाहिता को उसके गांव का मनचला आए दिन छेड़ता है, विरोध करने पर आरोपित अपने भाइयों के साथ मिलकर पीड़िता के घर पर ईंट-पत्थर चलाकर उसकी बाइक तोड़ दी। आरोपित धमकी दे रहा है कि उसके साथ नहीं रहोगी तो तुम्हारे पति को जान से मरवा दूंगा। गुलरिहा पुलिस आरोपित भाइयों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश कर रही है।

क्षेत्र के एक गांव की महिला का आरोप है कि उसके गांव का रहने वाला रामसजीवन उर्फ पिंटू आए दिन उसके साथ छेड़खानी करता रहता है। 12 जनवरी की शाम 7:30 बजे वह हाथ पकड़ कर खींचने लगा। जिसका विरोध करने पर पीड़िता के पति से मारपीट पर आमद हो गया। इतना ही नहीं नशे के धुत होकर पिंटू अपने दोनों भाइयों जीवन व गौतम के साथ मिलकर पीड़िता के घर पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया, जिसमें मोटरसाइकिल व दीवार टूट गई। आरोपित ने महिला को धमकी दी है कि अगर उसके साथ नहीं रहोगी तो तुम्हारे पति को जान से मरवा दूंगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें