Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsMarried death in suspicious circumstances accused of murder

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, हत्या का आरोप

Gorakhpur News - सिकरीगंज। हिन्दुस्तान संवाद सिकरीगंज क्षेत्र के कासिमपुर गांव में सोमवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरWed, 13 Jan 2021 03:29 AM
share Share
Follow Us on

सिकरीगंज। हिन्दुस्तान संवाद

सिकरीगंज क्षेत्र के कासिमपुर गांव में सोमवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मिली जानकारी के अनुसार गोला क्षेत्र के गोपालपुर निवासी राधेश्याम बेलदार की बेटी ममता की शादी सिकरीगंज क्षेत्र के कासिमपुर निवासी विनय चौहान के साथ हुई थी। सोमवार की रात उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की सूचना पर मृतका के पिता राधेश्याम उसकी ससुराल पहुंचे। ससुराल पक्ष के लोग शव के दाह संस्कार की तैयारी कर रहे थे। बेटी के गले पर दाग देख उन्होंने पुलिस को हत्या की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सिकरीगंज थानेदार उपेन्द्र मिश्रा ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें