Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsMarriage House Dispute Leads to Violence in Khorabar Police Investigating

मैरिज हाउस में आए लोगों के वाहन खड़ी करने पर मारपीट, केस दर्ज

Gorakhpur News - - मैरिज हाउस के बगल में रहने वाले पट्टीदार ने दर्ज कराया केस, पुलिस कर रही जांच

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 21 Feb 2025 06:28 PM
share Share
Follow Us on
मैरिज हाउस में आए लोगों के वाहन खड़ी करने पर मारपीट, केस दर्ज

खोराबार, हिन्दुस्तान संवाद। मैरिज हाउस पर आए लोगों के वाहन घर के बाहर खड़ा करने को लेकर विवाद हो गया। इसका विरोध करने पर मारपीट हो गई। पुलिस मैरिज हाउस संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही है।

रानीडीहा खोराबार निवासी सुरेंद्र कुमार मौर्य ने केस दर्ज कराया है। उनका कहना है कि पट्टीदार विनोद कुमार मौर्य उर्फ संजय मौर्य अवैध रूप से मैरिज हाउस संचालित करता है। वह कार्यक्रम के दिन मेरे दरवाजे के सामने गाड़ी खड़ा करवाकर जाम लगवा देता है। विरोध करने पर वह मारपीट पर उतारू हो जाता है। बुधवार की रात करीब 9.30 बजे विनोद कुमार मौर्य मैरिज हॉल का गेट लगवा रहा था। उसी दौरान पिता रामचंद्र मौर्य ने विरोध किया तो वह गाली देते हुए अपने पिता रामपति मौर्य, भाई राजेश कुमार मौर्य, अम्बरेश मौर्य, रोहित मौर्य सहित पांच से सात अज्ञात लोगों को बुला लिया उक्त सभी लोग लाठी-डंडा लेकर घर में घुस गए और तोड़फोड़ करना शुरू किए।

छोटा भाई अजय कुमार मौर्य ने विरोध किया तो उक्त लोगों ने प्राणघातक हमला कर घायल कर दिए। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव किया तथा तत्काल पीआरबी पुलिस को सूचना दिया गया, पुलिस के पहुंचने पर उक्त आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। जांच व साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें