कई ऐसे परीक्षा केन्द्र जहां न तो सीसीटीवी और न ही राउटर
गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) जारी परीक्षा केंद्रों की सूची में कई अनियमितताएं...
नंबरगेम
- 210 केंद्रों की सूची में कई विद्यालय परीक्षा केंद्र के लिए उपयुक्त नहीं
- 479 विद्यालयों की सूची भेजी गई थी जिले से परीक्षा केंद्र बनाने के लिए
यूपी बोर्ड
- जर्जर कमरे और टूटी हुई चहारदिवारी से बेपटरी हो सकती है परीक्षा व्यवस्था
- परीक्षा केंद्र बने कई विद्यालयों में शिक्षकों की संख्या भी न के बराबर
गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) जारी परीक्षा केंद्रों की सूची में कई अनियमितताएं सामने आईं हैं। लंबे इंतजार के बाद जारी जनपद के 210 केंद्रों की सूची में बोर्ड द्वारा कई विद्यालय परीक्षा केंद्र के लिए ऐसे प्रस्तावित किए गए हैं जहां न तो मानक के अनुरूप कमरे हैं और न ही राउटर और कैमरे। जबकि कुछ विद्यालयों में शिक्षकों की भी कमी है। जो विद्यालय मानक पूरा करते थे उन्हें केंद्रों की सूची से बाहर कर इन बिना मानक वाले स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाने पर बोर्ड की कार्यप्रणाली कटघरे में है।
केंद्र निर्धारण नीति जारी होने के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय द्वारा जिले के समस्त स्कूलों से उनके यहां उपलब्ध आधारभूत सुविधाओं को अपलोड कराया गया। इनमें केंद्र बनने के लिए मानक के अनुरूप कमरे, सीसी टीवी कैमरे, राउटर, फर्नीचर, चहारदीवारी व शिक्षकों-कर्मचारियों की संख्या समेत अन्य संसाधन की उपलब्धता विद्यालयों द्वारा बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड किया गया। इसके बाद डीएम द्वारा एसडीएम की अध्यक्षता में गठित तहसील स्तरीय समितियों ने विद्यालयों का निरीक्षण कर केंद्र बनने के लिए निर्धारित मानकों का सत्यापन किया और उसकी रिपोर्ट डीआइओएस कार्यालय को उपलब्ध कराई। इसी रिपोर्ट के आधार पर डीआइओएस कार्यालय ने जिले से परीक्षा केंद्र प्रस्तावित करने के लिए बोर्ड को 479 विद्यालयों की सूची भेजी थी। बावजूद इसके बोर्ड ने आधारभूत सूचनाओं को गंभीरता से लिए बिना प्रस्तावित केंद्रों की सूची जारी कर दी। जिम्मेदारों का आंख मूंदकर लिया गया यह फैसला कहीं मुसीबत का सबब न बन जाए।
------------------------------
प्रस्तावित सूची में मानकविहीन शामिल स्कूल
बोर्ड द्वारा जारी जनपद के प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों की सूची में मानक पूरा नहीं करने वाले विद्यालयों को शामिल किया गया है उनमें संत टेरेसा हाईस्कूल खोराबार, स्पर्श राजकीय बालक इंटर कॉलेज लालडिग्गी, स्पर्श राजकीय दृष्टि बाधित इंटर कालेज नार्मल कैंपस, राष्ट्रीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रौजा दरगाह, इंदिरा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजबारी जसवल, किसान आदर्श इंटर कालेज ठाकुरनगर तथा रामचंद्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ऊंचा गांव आदि शामिल हैं। इन स्कूलों में न तो मानक के अनुरूप कैमरे लगे हैं और न ही राउटर।
-------------------------------
शिक्षकों की कमी के चलते प्रभावित होगी व्यवस्था
तहसील स्तरीय समितियों की ओर से निरीक्षण के बाद परीक्षा केंद्र की सूची में शामिल विद्यालयों में अधिकांश तो ऐसे भी हैं जिनमें शिक्षकों की कमी है। यदि ऐसे विद्यालय परीक्षा केंद्र बनते हैं तो निश्चित रूप से व्यवस्था प्रभावित होगी। वहीं अधिकांश विद्यालयों में बाउंड्री वाल भी नहीं हैं अथवा गिर चुके हैं। कुछ के कमरे भी जर्जर हैं जिनमें छात्रों के बैठने की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में यदि परीक्षा के पहले इसको ठीक नहीं कराया गया अथवा परीक्षा केंद्र नहीं बदला गया तो परीक्षा की शुचिता प्रभावित होगी।
बोले जिम्मेदार
अभी बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों की प्रस्तावित सूची जनपदीय समिति को प्रेषित किया है। इसे जिले के प्रधानाचार्यों के अवलोकन के लिए एनआइसी एवं वाट्सएप ग्रुप पर प्रदर्शित कर दिया गया है। 30 जनवरी तक आपत्तियां मांगी गई थीं। जनपदीय समिति की बैठक में गड़बड़ियों का निस्तारण कर सूची बोर्ड को प्रेषित कर दी जाएगी।
- ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया, डीआइओएस
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।