गोरखपुर के भटहट में खसरे का प्रकोप, एक दर्जन बीमार
गोरखपुर के भटहट कस्बे में खसरे (चिकन पॉक्स) का प्रकोप फैला हुआ है। इसके कारण एक दर्जन बच्चे बीमार हैं। संक्रामक रोग फैलने की सूचना के बाद मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रभावित मुहल्ले में...
गोरखपुर के भटहट कस्बे में खसरे (चिकन पॉक्स) का प्रकोप फैला हुआ है। इसके कारण एक दर्जन बच्चे बीमार हैं। संक्रामक रोग फैलने की सूचना के बाद मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रभावित मुहल्ले में पहुंची। टीम ने बीमार मासूमों को जरूरी दवाएं उपलब्ध कराने के साथ ही उन्हें साफ-सफाई के सलाह दिया।
कस्बा निवासी राजकुमार जायसवाल ने बताया कि पुराने इलाहाबाद बैंक रोड मुहल्ले में बीते करीब एक महीने से चिकन पॉक्स फैला है। अब तक 40 घर इसकी चपेट में आ चुके हैं। परिवार का एक बच्चा ठीक हो रहा है तो दूसरा बच्चा चिकन पॉक्स के चपेट में आकर बीमार पड़ जा रहा है।
इस समय भी पांच घरों में चिकन पॉक्स से करीब एक दर्जन बच्चे बीमार हैं। इसकी सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मुहल्ले में पहुंच कर पीड़ितों को जरूरी दवाएं एवं उन्हें साफ-सफाई के साथ ही रोगी के कपड़े उबले पानी मे धुलने तथा अन्य सावधानियां बरतने की सलाह दी गयी।
कस्बे के एक मोहल्ले में चिकन पॉक्स बीमारी फैलने की सूचना मिली है। जरूरी दवाएं एवं चिकित्सकीय सलाह के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम लगा दी गयी है।
डॉ.अनिल सिंह, सीएचसी अधीक्षक, भटहट
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।