Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsMan Fills Young Woman s Mang in Public at Weekly Market in Pipraich

बाजार में सरेआम युवती की मांग में भरा सिंदूर

Gorakhpur News - युवती की मां की तहरीर पर पुलिस ने किया केस युवती की मां की तहरीर पर पुलिस ने किया केस पिपराइच, हिन्दुस्तान संवाद। पिपराइच थाना क्षेत्र के सिधावल गांव

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरMon, 7 April 2025 06:19 PM
share Share
Follow Us on
बाजार में सरेआम युवती की मांग में भरा सिंदूर

पिपराइच, हिन्दुस्तान संवाद। पिपराइच क्षेत्र के सिधावल गांव के चौराहे पर शनिवार को साप्ताहिक बाजार में एक मनबढ़ ने एक युवती की सरेआम मांग भर दी। मांग में सिंदूर डालने के मामले में पुलिस ने युवती की मां की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कुशीनगर जिले के अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि मेरी पुत्री पिपराइच क्षेत्र के सिधावल चौक पर पांच अप्रैल की शाम साप्ताहिक बाजार गई थी। इस दौरान पड़ोस के गांव मगडीहा निवासी ओमप्रकाश साहनी का पुत्र गिरजेश साहनी ने जबरियां मेरी पुत्री की मांग में सिंदूर डाल दिया।

जानकारी होने पर पुत्री और पुत्र के साथ आरोपी के घर उलाहना देने गई तो आरोपी के दो भाई राजेश व विन्देश ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर जानमाल की धमकी देते हुए मारा-पीटा। पुलिस ने केस दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें