मोबाइल पर बातचीत करने पहुंच गया ट्रैक पर, मौत
पिपराइच इलाके में हुई घटना, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा पिपराइच,हिन्दुस्तान संवाद। पिपराइच
पिपराइच,हिन्दुस्तान संवाद। पिपराइच इलाके में शुक्रवार को एक युवक मोबाइल फोन पर बातचीत करते हुए रेलवे ट्रैक पर चला गया और ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। बातचीत में वह इतना मशगूल था की ट्रेन की आवाज तक नहीं सुनाई दी। प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
क्षेत्र के नेऊरी गांव निवासी बैजनाथ यादव का बेटा सुदर्शन यादव (18) शुक्रवार दोपहर में मोबाइल फोन पर बातचीत कर रहा था और इस दौरान वह चलते हुए रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया। पीछे से ट्रेन आती देख आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया, लेकिन वह बातचीत में इतना व्यस्त था कि किसी की आवाज नहीं सुना। ट्रेन के एकदम नजदीक आने पर भागने की कोशिश की, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। ट्रेन की चपेट में आने से उसके शरीर के चिथड़े उड़ गए। दर्दनाक हादसे के बाद वहां पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जेब से मिले पहचान पत्र से शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने घरवालों को घटना की जानकारी दी। सूचना पर आए परिजनों ने शव की शिनाख्त की, जिसके बाद शव के टुकड़ों को समेटकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।