परीक्षा विभाग में बड़े स्तर पर पटल परिवर्तन
गोरखपुर में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में बड़े स्तर पर कर्मचारियों का पटल परिवर्तन किया गया है। कुछ कर्मचारी खुश हैं, जबकि अन्य नाराज हैं। यह बदलाव परीक्षा समिति की बैठक...
गोरखपुर, निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में बड़े स्तर पर कर्मचारियों का पटल परिवर्तन किया गया है। अचानक पटल परिवर्तन को लेकर कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। एक तबका खुश है, तो दूसरा नाराज बताया जा रहा है। इस फेरबदल में करीबियों को अच्छी जगह तैनाती दिए जाने के आरोप भी लग रहे हैं।
डीडीयू के परीक्षा गोपनीय और परीक्षा सामान्य विभाग में यह पटल परिवर्तन किया गया है। इसे लेकर जारी आदेश के मुताबिक 21 अगस्त को परीक्षा समिति की बैठक में जिम्मेदारियों को लेकर कुछ निर्णय लिए गए थे। उसी के क्रम में यह फेरबदल किया गया है। बताते हैं कि परीक्षा विभाग में कर्मचारियों की संख्या हर वर्ष घट रही है लेकिन काम बढ़ रहा है। कई काम एक से अधिक लोग देखते हैं, जिसके कारण विद्यार्थी और कॉलेज परेशान होते थे।
अब यह नियम बनाया गया है कि एक तरह के काम का पूरा जिम्मा एक ही कर्मचारी को होगा। इससे उसकी जवाबदेही भी होगी। करीब दो दर्जन कर्मचारियों को नए सिरे से स्पष्ट जिम्मेदारी बांटी गई है। इसमें कुछ कर्मचारियों को यथावत रखा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।