Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsMaina Devi won in Girls Kabaddi MP College in Mail Kabaddi Competition

बालिका कबड्डी में मैनादेवी, पुरुष में एमपी इंटर कॉलेज विजेता

Gorakhpur News - महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद संस्थापक सप्ताह समारोह के अंतर्गत गुरुवार को भी विभिन्न स्कूल और कॉलेजों में कबड्डी, अंताक्षरी, सामान्य ज्ञान, हिंदी सुलेख, अंग्रेजी सुलेख, हिंदी निबंध, हिंदी आशुभाषण...

हिन्दुस्तान टीम गोरखपुरFri, 7 Dec 2018 07:30 PM
share Share
Follow Us on

महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद संस्थापक सप्ताह समारोह के अंतर्गत गुरुवार को भी विभिन्न स्कूल और कॉलेजों में कबड्डी, अंताक्षरी, सामान्य ज्ञान, हिंदी सुलेख, अंग्रेजी सुलेख, हिंदी निबंध, हिंदी आशुभाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन सुबह से शाम तक हुआ। विद्यार्थियों ने अपनी मेधा का परिचय देते हुए पुरस्कार पर कब्जा जमाया। वहीं देर शाम कबड्डी समेत कई प्रतियोगिताओं का परिणाम घोषित किया गया। विजेता विद्यार्थियों को राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होने का गौरव मिलेगा।

कबड्डी प्रतियोगिता के बालिका जूनियर वर्ग में मैना देवी बालिका इण्टर कॉलेज को पहला पुरस्कार मिला। दूसरे स्थान पर महाराणा प्रताप बालिका इंटर कॉलेज रहा। सीनियर वर्ग में महाराणा प्रताप इंटर पहले सरस्वती विद्या मंदिर दूसरे, बालक वर्ग की सीनियर प्रतियोगिता में बहादुर यादव मेमोरियल स्नाकोत्तर महाविद्यालय विजेता व डीवीएनपीजी कॉलेज उपविजेता। इसी क्रम में अन्ताक्षरी प्रतियोगिता में महाराणा प्रताप कन्या इंटर कॉलेज ने बाजी मारी। महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज उपविजेता बना। हिन्दी आशुभाषण में मृदुत्पल नीर्लोमि गुप्त पहले, सर्वेश कुमार पांडे दूसरे अभिषेक दीक्षित तीसरे स्थान पर रहे।

चित्रकला प्रतियोगिता में श्वेता पासवान, अंशिका सक्सेना, मयंक पांडेय क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। चित्रकला के द्वितीय वर्ग में कृष्ण चंदर, अनिकेत शर्मा, समीर सिंह व तृतीय वर्ग में दीवांशु लाल अग्रहरि, रवि मद्धेशिया, रिद्धिमा गौड़ क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहीं। हिन्दी सुलेख प्रतियोगिता (प्रथम वर्ग) में अनोखी सिंह पहले, वैभव मिश्रा दूसरे व माही त्रिपाठी तीसरे स्थान पर रहीं। सुलेख प्रतियोगिता के द्वितीय वर्ग में आदित्य सिंह, अनुष्का पांडेय व जया गुप्ता को पहला, दूसरा व तीसरा स्थान मिला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें