मैजिक में लगी आग, श्रद्धालुओं ने कूद कर बचाई जान
कुशीनगर जिले के कप्तानगंज थानाक्षेत्र के मथौली बाजार स्थित फरदहा से तरकुलहा जा रहे टाटा मैजिक में रविवार की सुबह 9.30 बजे चौरीचौरा क्षेत्र के सरैया गांव के पोखरे के पास अचानक आग लग...
कुशीनगर जिले के कप्तानगंज थानाक्षेत्र के मथौली बाजार स्थित फरदहा से तरकुलहा जा रहे टाटा मैजिक में रविवार की सुबह 9.30 बजे चौरीचौरा क्षेत्र के सरैया गांव के पोखरे के पास अचानक आग लग गई।
हादसा
चौरीचौरा के सरैया में टाटा मैजिक में आग लगने बाद जुटी भीड़
-मनौती की पूजा करने तरकुलहा जा रहा था वीरेंद्र चौबे का परिवार
-कप्तानगंज थानाक्षेत्र के फरदहा के निवासी हैं सभी श्रद्धालु
मैजिक में जैसे धुआं उठा तो आनन-फानन में श्रद्धालुओं ने कूद कर जान बचाई। आस-पास के लोग बाल्टी लेकर दौड़े और पोखरे से पानी भरकर मैजिक की आग को बुझाई। गाड़ी में एक दर्जन महिला पुरुष सवार थे।
फरदहा निवासी वीरेंद्र चौबे का परिवार व पड़ोस के लोग तरकुलहा मंदिर पर मनौती की पूजा कराने जा रहे थे। मैजिक में आग लगने के बाद दूसरी गाड़ी मंगा कर लोग तरकुलहां गए। मैजिक चालक ने बताया कि वायर में शार्ट सर्किट के चलते आग लगी है। मैजिक के अंदर का कुछ हिस्सा जल गया था। संयोग अच्छा था कि गांव के काफी युवक मौके पर थे और आग को बुझाने में मदद कर दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।