एमएमएमयूटी में एलुमिनाई मीट 26 व 27 अक्तूबर को, विशेष पुरस्कार से सम्मानित होंगे पांच पुरातन छात्र
गोरखपुर में मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय 26 और 27 अक्टूबर को एलुमिनाई मीट का आयोजन करेगा। इस मीट में पांच विशिष्ट पुरातन छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। सम्मेलन में 200 से अधिक पुरातन...
गोरखपुर, निज संवाददाता। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 26 व 27 अक्तूबर को आयोजित एलुमिनाई मीट को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। मीट के मिनट्स भी तैयार कर लिए गए हैं। आयोजन समिति ने अलग-अलग पांच क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वाले अपने पुरातन छात्रों को विशेष सम्मान से सम्मानित करने के लिए चयन कर लिया है।
मालवीय एलुमनी एसोसिएशन (मा) के सचिव प्रो. वीक द्विवेदी और उपाध्यक्ष इं. प्रवीर आर्या ने बताया कि पांच विशिष्ट सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। इसी के तहत पांच पुरातन छात्रों का चयन किया गया है। कला, साहित्य एवं संस्कृति के क्षेत्र में 1983 बैच के इलेक्ट्रॉनिक्स के छात्र रहे इं. डीके सिंह का चयन किया गया है। वे प्रशासनिक अधिकारी होने के साथ लेखक भी हैं। एडमिनिस्ट्रेशन के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए 1977 बैच के इलेक्ट्रिकल के छात्र इं. एसके वर्मा का चयन किया गया है। वे बिजली विभाग के प्रबंध निदेशक रहे हैं। एंटरप्रेन्योरशिप पुरस्कार के लिए 1974 बैच के मैकेनिकल छात्र नरेश चन्द्र शर्मा का चयन हुआ है। वे इंडियन सोसायटी ऑफ एडवांसमेंट एंड प्रॉसेज इंजीनियरिंग के उपाध्यक्ष हैं। इंजीनियरिंग एक्सीलेंस के लिए 1974 बैच के मैकेनिकल छात्र इं. एके सिंह का चयन हुआ है। इन्होंने रिसर्च के क्षेत्र में काम किया है। स्पोर्ट्स के लिए 1985 बैच के सिविल इंजीनियरिंग के छात्र इं. प्रेम प्रकाश का चयन हुआ है। वे 2022-23 में ऑल इंडिया वेटरन गोल्फ टूर्नामेंट के चैंपियन रहे हैं।
एलुमिनाई मीट के मिनट्स फाइनल
इं. प्रवीर आर्या ने बताया कि दो दिवसीय सम्मेलन के मिनट्स भी फाइनल किए जा चुके हैं। मल्टीपरपज हॉल में 26 को सुबह 9 बजे से पंजीकरण होगा। इस दौरान पुनर्मिलन कार्यक्रम भी होगा। सवा 11 से 12:30 बजे तक उद्घाटन सत्र आयोजित होगा। दोपहर 12:30 से 2 बजे तक पुरातन छात्र अपनी यादों को साझा करेंगे। शाम 4 से 5 बजे तक वार्षिक आम सभा की बैठक होगी। शाम 7 से रात्रि 10 बजे तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। अगले दिन यानी 27 को साढ़े 9 बजे से वर्तमान और पुरातन छात्रों के बीच मैत्रीपूर्ण मैच होगा। मैच के बाद पुरातन छात्र अपने विभागों की विजिट करेंगे। अपराह्न 3 बजे कार्यक्रम संपन्न होगा।
200 से अधिक एलुमिनाई होंगे शामिल
प्रो. वीके द्विवेदी ने बताया कि एलुमनी मीट में यूएसए, यूके, कनाडा, आस्ट्रेलिया, फ्रांस व पोलैंड देशों से करीब करीब 50 पुरातन छात्र शामिल होंगे। देश-दुनिया से कुल 200 एलुमनी शामिल होंगे। एलुमनी मीट में गोल्डेन जुबिली (1974 बैच), सिल्वर जुबिली (1999 बैच) व डिकेड बैच (2014 बैच) के अभ्यर्थी शामिल होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।