होटल लोटस निक्को ने जीडीए पर बाउंड्री तोड़ने का लगाया आरोप
Gorakhpur News - कमिश्नर तक पहुंचा मामला, जीडीए उपाध्यक्ष को दिया जांच का निर्देश गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता।
गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। पैडलेगंज में प्रस्तावित पांच सितारा होटल लोटस निक्को के प्रबंधन ने गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) पर बिना नोटिस होटल की करीब 25 साल पुरानी चहारदीवारी गिराने का आरोप लगाया है। होटल के प्रबंधक अमरनाथ पांडेय ने थाने में तहरीर देने के साथ ही मंडलायुक्त अनिल ढींगरा और एसडीएम सदर को भी इस संबंध में प्रार्थना पत्र दिया है। जिसपर मंडलायुक्त ने जीडीए उपाध्यक्ष को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।
होटल लोटस निक्को के प्रबंधक अमरनाथ पांडेय का आरोप है कि उन्हें बिना कोई जानकारी या नोटिस दिए ही उनकी चहारदीवारी 27 दिसंबर को तोड़ दी गई। जल्दी-जल्दी वहां लगभग 50 डंपर मिट्टी डाल दी गई। टीन से उसे घेर भी दिया गया है। निर्माण के दौरान जीडीए के अधिकारी और अभियंताओं की टीम भी मौजूद थी। मामले में रामगढ़ताल थाने में तहरीर दी गई है। प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि पैडलेगंज-नौसढ़ सिक्स लेन के साथ ही नाला निर्माण के दौरान प्राधिकरण ने जब सीमांकन कराया गया तो बाउंड्री तय ले-आऊट से अधिक थी। तब होटल प्रबंधन को बुलाया गया था। बता दें कि पैडलेगंज से नौकायन रोड पर गौतम बुद्ध द्वार के पास होटल लोटस निक्को समूह को करीब तीन दशक पहले भूमि आवंटित की गई थी।
होटल प्रबंधन की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। शिकायत मिलती है तो जांच की जाएगी।
अभिनव त्यागी, एसपी सिटी
होटल लोटस निक्को का पहले का लीज प्लान गलत था। जिसको जितनी भूमि आवंटित है, उतनी ही दी जा रही है। किसी की जमीन कम नहीं हो रही है। होटल प्रबंधन के सभी आरोप बेबुनियाद हैं। उन्हें अभिलेख दिखाकर इसे स्पष्ट भी किया गया है।
- आनंद वर्द्धन, उपाध्यक्ष, जीडीए
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।