Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsLocal Youth Threatens Neighbor with Gun Over Minor Dispute in Gagaha

सड़क पर पानी गिराने से रोका तो तमंचा लेकर दौड़ा लिया

Gorakhpur News - हाटा बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। गगहा थाना क्षेत्र के गरयाकोल निवासी राकेश सिंह ने गांव

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 29 Nov 2024 02:20 AM
share Share
Follow Us on

हाटा बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। गगहा थाना क्षेत्र के गरयाकोल निवासी राकेश सिंह ने गांव के एक युवक पर मामूली विवाद में तमंचा लेकर दौड़ाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गगहा पुलिस को दी तहरीर में पीड़ित ने लिखा है कि गांव का युवक अपने भाई के साथ मिलकर सड़क पर शौचालय का पानी गिरा रहा था।

मना किया तो जान माल की धमकी देकर चला गया। बुधवार की शाम आरोपी दरवाजे पर बैठ कर गाली देने लगा। मना करने पर तमंचा लेकर दौड़ा लिया। पीड़ित का कहना है कि उन्होंने घर में छिप कर अपनी जान बचाई। इस मामले में थाना प्रभारी का कार्य देख रहे सुनेंद्र सिंह का कहना है कि तहरीर मिली है। कार्रवाई के लिए टीम भेजी गई है।

बाइक पर पिस्टल रखकर रील बनाने का वीडियो वायरल

पीड़ित ने जिस आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर दी है, उसका वीडियो वायरल हो रहा है। 15 सेकेंड के वीडियो में आरोपी ने दो अन्य लोगों के साथ बाइक पर सवार होकर रील बनाया है जो सोशल मीडिया पर वायरल है। हलांकि हिन्दुस्तान अखबार इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बताया जा रहा है कि इसके पहले भी इंटरनेट मीडिया पर एक कार्यक्रम में आरोपी का तमंचे से हर्ष फायरिंग करने का वीडियो वायरल हो चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें