Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsLocal Villagers Protest Against Closure of Service Road at Tenua Toll Plaza

सर्विस लेन पर बैरियर लगाने का ग्रामीणों ने किया विरोध

Gorakhpur News - जैतपुर में तेनुआ टोल प्लाजा पर सर्विस लेन बंद करने की सूचना पर ग्रामीण भड़क गए। उन्होंने विरोध किया, जिसके बाद बैरियर बिना लगाए ही टोल से सभी वापस लौट गए। ग्रामीणों का कहना है कि सर्विस रोड उनके लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरTue, 6 May 2025 05:51 AM
share Share
Follow Us on
सर्विस लेन पर बैरियर लगाने का ग्रामीणों ने किया विरोध

जैतपुर, हिदुस्तान संवाद। गीडा थाना के तेनुआ टोल प्लाजा के सर्विस लेन पर सोमवार को बैरियर लगाकर रास्ता बंद करने की सूचना पाकर स्थानीय ग्रामीण भड़क गए। मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों ने विरोध जताया, जिससे बिना बैरियर लगाए ही सब लोग बैरंग वापस लौट गए। गांव के जनार्दन यादव ने बताया कि तेनुआ टोल प्लाजा से उतरकर खजनी मार्ग पर जाने के लिए एनएचएआई द्वारा सर्विस रोड बनाया गया है। इस सर्विस रोड से हजारों गाड़ियां फोरलेन पर चढ़ती उतरती है। साथ ही कई दर्जन गांवों के लोगों का रोजाना ब्लॉक, थाना और तहसील आना जाना होता है। यदि सर्विस रोड बंद हो जाएगा तो बहुत दिक्कत होगी।

हम लोगों की सहूलियत के लिए यह सर्विस रोड बनी थी, लेकिन टोल घाटे में जाने के कारण टोल मालिक द्वारा प्रशासन को अपने साथ लेकर इस सर्विस रोड को जबरजस्ती बंद कराया जा रहा है। लेकिन इधर कुछ महीनों से इस सर्विस रोड का प्रयोग बड़ी गाड़िया करने लगीं है। जिससे जाम के साथ साथ दुघटनाएं भी आए दिन होती रहती हैं। इस समस्या को लेकर हियुवा के वरिष्ठ नेता रामपाल सिंह मुख्यमंत्री से मिलकर जाम से निजात दिलाने की भी मांग कर चुके है। साथ ही इस सर्विस रोड से बड़ी गाड़ियों के निकलने से टोल का लाखों का रोजाना नुकसान रोजाना हो रहा है।इसी नुकसान की भरपाई के लिए सर्विस रोड को बंद कराने का प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर गीडा इंस्पेक्टर विजय सिंह, संतोष कुमार सिंह, अभिषेक सिंह, धनंजय सिंह, अनूप यादव, विनय यादव, देवेंद्र यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें