असलहा दिखाकर डराने धमकाने का लगाया आरोप
Gorakhpur News - बड़हलगंज, हिन्दुस्तान संवाद बड़हलगंज, हिन्दुस्तान संवाद थाना क्षेत्र के बैरियाखास निवासी बालमुकुंद यादव ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर को प्रार्थनाप

बड़हलगंज, हिन्दुस्तान संवाद थाना क्षेत्र के बैरियाखास निवासी बालमुकुंद यादव ने एसएसपी गोरखपुर को प्रार्थनापत्र देकर अपने ही गांव के कुछ लोगों के खिलाफ अवैध मिट्टी खनन करने व असलहा दिखाकर डराने धमकाने की शिकायत की है।
बैरियाखास निवासी बालमुकुंद यादव ने शुक्रवार को एसएसपी को दिये प्रार्थनापत्र में लिखा है कि गांव के कुछ मनबढ़ व दबंग लोग रात में लोडर से अवैध मिट्टी खनन करने का कार्य करते हैं। बड़हलगंज पुलिस से इसकी शिकायत करने पर उक्त लोग अवैध हथियार से धमका कर जानमाल की धमकी देने लगते हैं। मनबढ़ों के अवैध असलहे के प्रर्दशन से गांव में भय व्याप्त है। पीड़ित ने भविष्य में गांव में अनहोनी की आशंका जताई है। पीड़ित ने स्थानीय प्रशासन पर मनबढ़ों के खिलाफ कोई कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।