कोचिंग से घर जा रही नौवीं की छात्रा से छेड़खानी
Gorakhpur News - -स्थानीय लोगों ने एक शोहदे को पकड़ कर पुलिस को सौंपा,दूसरे की तलाश जारी-स्थानीय लोगों ने एक शोहदे को पकड़ कर पुलिस को सौंपा,दूसरे की तलाश जारी चौरीचौरा,
चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। थानाक्षेत्र के भोपा बाजार चौराहे पर गुरुवार की शाम 4 बजे सरेराह दो शोहदों ने एक छात्रा के साथ छेड़खानी कर दी। वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने शोहदे के एक साथी को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। दूसरे शोहदे को पुलिस तलाश कर रही है।
मूल रूप से देवरिया के बैतालपुर क्षेत्र की नौवीं की छात्रा इसी थानाक्षेत्र के नगर पंचायत में घर रहती है। वह शाम 4 बजे कोचिंग से घर लौट रही थी। तभी रेलवे क्रॉसिंग के पास एक शोहदा उसके पीछा करने लगा। अश्लील फब्तियां कसने लगा। परेशान होकर छात्रा ने शोर मचाया, जिसके बाद मौजूद लोगों ने एक शोहदे के साथी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। छात्रा के भाई ने स्थानीय पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीओ चौरीचौरा अनुराग सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।