Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsLocal Protests Lead to Withdrawal of Pillars for Betiahata Property Security

बेतिया राज : सड़क से पीछे हटाएंगे चहारदीवारी के पिलर, तेज हुई पैमाइश

Gorakhpur News - बेतिया राज सचित्र स्थानीय लोगों के विरोध के बाद बिहार सरकार की ओर से

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 11 Jan 2025 02:45 AM
share Share
Follow Us on

गोरखपुर। मुख्य संवाददाता स्थानीय लोगों के विरोध के बाद बेतिया राज की बेतियाहाता स्थित संपत्ति को सुरक्षित करने के लिए बनाई जा रही चहारदीवारी के पिलर अब सड़क से पीछे हटाए जाएंगे। शुक्रवार को बेतियाहाता के पार्षद विश्वजीत त्रिपाठी के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने विरोध दर्ज कराया। जिसके बाद बिहार सरकार की ओर से निगरानी के लिए तैनात टीम ने पिलर पीछे हटाने का निर्णय किया। शुक्रवार की रात पिलर हटाने का काम शुरू हो गया।

बिहार राजस्व परिषद के राजस्व पदाधिकारी बद्री प्रसाद गुप्ता का कहना था कि दीवार पीछे करने से टेढ़ी होगी। दावा किया कि सड़क भी बेतिया राज की भूमि पर है, इसलिए थोड़ा सा आगे की तरफ चहारदीवारी का निर्माण हो रहा था। बेतियाहाता में बेतिया राज का लगभग 1500 वर्ग मीटर में जर्जर हो चुका खपरैल बंगला है। बिहार राजस्व परिषद की ओर से तैनात की गई टीम इसे दस दिनों से सुरक्षित करने में जुटी है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि टीम, सड़क की ओर करीब नौ इंच बढ़कर पाइलिंग करा रहा थी, जिस पर बेतियाहाता के पार्षद विश्वजीत त्रिपाठी ने उस तरफ निर्माण बंद करा दिया था। शेष पर निर्माण जारी था। गुरुवार को फिर टीम सड़क की ओर निर्माण करा रही थी जिस पर स्थानीय लोगों के साथ आए पार्षद ने आपत्ति दर्ज करा काम बंद करा दिया था।

पैमाइश के लिए पहुंची राजस्व विभाग की टीम

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी ने बिहार राज की भूमि की पैमाइश के लिए अतिरिक्त कानूनगो और लेखपाल की टीम को मौके पर भेजा। शुक्रवार को टीम ने फलमंडी की ओर से पैमाइश शुरू की। राजस्व पदाधिकारी ने उम्मीद जताई कि पैमाइश का काम सप्ताह-दस दिन में पूरा हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें