Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरLess question papers in ITI exam, Miss management at two centers

आईटीआई की परीक्षा में कम निकले प्रश्नपत्र, दो केंद्रों पर अव्यवस्था

आईटीआई (व्यवसायिक शिक्षा परिषद) की परीक्षा में शुक्रवार को दो केंद्रों पर अव्यवस्था दिखी। वहां पर दो ट्रेड के लगभग 250 प्रश्नपत्र कम निकले थे। राजकीय आईटीआई बस्ती प्रधानाचार्य व परीक्षा के नोडल ने...

हिन्दुस्तान टीम गोरखपुरFri, 9 Feb 2018 05:30 PM
share Share

आईटीआई (व्यवसायिक शिक्षा परिषद) की परीक्षा में शुक्रवार को दो केंद्रों पर अव्यवस्था दिखी। वहां पर दो ट्रेड के लगभग 250 प्रश्नपत्र कम निकले थे। राजकीय आईटीआई बस्ती प्रधानाचार्य व परीक्षा के नोडल ने फोटो कापी कराकर परीक्षा शुरू कराई।

किसान पीजी कॉलेज में सुबह की पॉली में फीटर ट्रेड के इंजीनियरिंग ड्राईंग के तीसरे सेमेस्टर के तृतीय प्रश्नपत्र की परीक्षा थी। जब पेपर का लिफाफा खोलकर प्रश्नपत्रों की गिनती की गई तो 250 प्रश्नपत्र कम निकले। इसी तरह राजकीय पॉलीटेक्निक बस्ती केंद्र पर वायरमैन ट्रेड के 12 प्रश्नपत्र कम निकले। प्रश्नपत्र कम निकलने की सूचना पर हड़कंप मच गया।

अधिकारियों की देखरेख में आनन-फानन में प्रश्नपत्र की फोटो कापी करा कर परीक्षार्थियों में वितरण किया गया। केंद्र व्यवस्थापकों का कहना है कि लगभग 15 मिनट देर से परीक्षा शुरू हो सकी। पिछले साल भी प्रश्नपत्र कम निकलने से केंद्रों पर अफरा-तफरी मची थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें