किसी भी कीमत पर न हो ऑक्सीजन की कमी

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता कमिश्नर जयन्त नार्लिकर ने अफसरों के साथ गीडा में लगे ऑक्सीजन...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरWed, 21 April 2021 03:32 AM
share Share

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता

कमिश्नर जयन्त नार्लिकर ने अफसरों के साथ गीडा में लगे ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया और निर्देश दिया कि किसी भी कीमत पर ऑक्सीजन की कमी न होने पाए। श्री नार्लीकर ने गीडा स्थित गैस उत्पादन इण्डस्ट्री मोदी कैमिकल्स और आरके ऑक्सीजन का निरीक्षण कर वहां उत्पादन की स्थिति की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने गीडा में मोदी कैमिकल्स एवं आरके ऑक्सीजन व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए निर्देश दिये कि कहीं भी ऑक्सीजन की कमी न आने पाये। इस समय सबको युद्ध स्तर पर कार्य कर प्रत्येक जीवन की रक्षा करनी है। कही भी समस्या आये तो तत्काल जिलाधिकारी एवं उन्हें अवगत कराएं कमिश्नर ने पशुपतिनाथ गुप्ता की बन्द पड़ी ऑक्सीजन इण्डस्ट्रीज को दोबारा संचालित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि क्या-क्या आवश्यकता है निरीक्षण कर तत्काल अवगत कराएं

कमिश्नर ने यह भी निर्देश दिए कि कोई भी औद्योगिक इकाई में ऑक्सीजन सिलेण्डर प्रयोग न हो और कही भी ऑक्सीजन सिलेण्डरों का भण्डारण/कालाबाजारी न होने पाए, यदि ऐसा पाया जाता है तो संबंधित के विरूद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करें। इस अवसर जिलाधिकारी, गीडी सीईओ और अपर निदेशक स्वास्थ्य भी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें