मजदूरी का पैसा मांगने पर मनबढ़ों ने मजदूरों को पीटा
Gorakhpur News - हरपुर बुदहट, हिंदुस्तान संवाद।हरपुर बुदहट, हिंदुस्तान संवाद। हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के दरघाट में छत की ढलाई करने के बाद मजदूरी का पैसा मांगने पर मनब
हरपुर बुदहट, हिन्दुस्तान संवाद। हरपुर बुदहट क्षेत्र के दरघाट में छत की ढलाई करने के बाद मजदूरी का पैसा मांगने पर मनबढ़ों ने दो मजदूरों को मारपीट कर घायल कर दिया। एक मजदूर बेहोश हो गया, वहीं मनबढ़ों ने ट्रैक्टर भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर बुधवार को आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कैराडीह निवासी सूरज यादव पुत्र रामअंश यादव ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि वह और उसके मजदूर 29 अक्टूबर की रात को दरघाट गांव में छत ढलाई का काम करने गए थे। छत की ढलाई के बाद जब छत मालिक से पैसे की मांग की गई तो वह गाली देते हुए कहा पैसा नही देंगे। इसके बाद मोछू, साधू, धर्मेन्द्र ने मिलकर मुझे और मेरे मजदूर वीरेंद्र को मारपीट कर घायल कर दिया। सिर पर अत्यधिक चोट लगने से मैं बेहोश हो गया। वहीं सभी ने मेरा ट्रँक्टर भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पीड़ित सूरज की तहरीर पर पुलिस ने बुधवार को तीनों आरोपियों पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।