दिवंगत श्रमिकों को कर्मचारियों ने दी श्रद्धांजलि
Gorakhpur News - गोरखपुर, निज संवाददाता। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की ओर से संयुक्त शिक्षा निदेशक के

गोरखपुर, निज संवाददाता। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की ओर से संयुक्त शिक्षा निदेशक के कार्यालय पर मजदूर दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान परिषद के पदाधिकारियों ने कर्मचारियों के शोषण व उनके कार्य घंटों पर विस्तार में चर्चा की। मुख्य अतिथि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने 4 मई को हेमार्केट इस्क्यावर में रैली के दौरान हुए बम विस्फोट के बाद मारे गए श्रमिकों को याद कर श्रद्धांजलि दी। प्रान्तीय महामंत्री यूपी एजूकेशनल मिनीस्ट्रियल आफीसर्स एशोसिएशन राजेश चन्द्र श्रीवास्तव एवं प्रदेश उपाध्यक्ष, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में कार्यक्रम का संचालन कार्यकारी अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने किया।
इस अवसर पर अभयनाथ यादव, शिवचरन यादव, अरविन्द कुमार पांडे, सुवोध कुमार पांडे, दुर्गेश प्रताप राव, इजहार, कनिष्ठ गुप्ता सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।