Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरkotedar demands cm for manual ration distribution not through e pass machines

लॉकडाउन: कोटेदारों ने सीएम को लिखी चिट्ठी, मैनुअल राशन वितरण की मांग की 

कोरोना से बचाव के लिए देश भर में किए गए लॉकडाउन के बीच गोरखपुर के कोटेदारों ने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को चिट्ठी लिखकर राशन के मैनुअल वितरण की मांग की है। कोटेदारों का कहना है कि ई-पाश...

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान संवाद , गोरखपुर (गोला)Mon, 30 March 2020 04:37 PM
share Share

कोरोना से बचाव के लिए देश भर में किए गए लॉकडाउन के बीच गोरखपुर के कोटेदारों ने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को चिट्ठी लिखकर राशन के मैनुअल वितरण की मांग की है। कोटेदारों का कहना है कि ई-पाश मशीन से कोरोना का संक्रमण फैलने का डर हो सकता है। 

इससे उपभोक्‍ता और दुकानदार दोनों खतरे में होंगे। उनका कहना है कि जब तक कोरोना का भय खत्‍म नहीं हो जाता तब तक ई-पाश मशीन की बजाए पहले की तरह मैनुअल रजिस्‍टर से राशन का वितरण कराया जाना चाहिए। 

इस मांग का समर्थन करने वालों में गोला क्षेत्र के राशन दुकानदार,अश्वनी कुमार दुबे, अरविंद दुबे, किशोरी यादव, आनन्द शुक्ल, कालीप्रसाद, अनिल दुबे, अयोध्या कन्नौजिया आदि शामिल रहे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें