Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरKomal Dwivedi PG College will get admission from Rajarshi Tandon

कोमल द्विवेदी पीजी कालेज को राजर्षि टंडन से मिली मान्यता, इसी सत्र से होगा प्रवेश

पंडित राम कोमल द्विवेदी पी जी कालेज कटका को उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय ने ग्रामीण क्षेत्रो के अभ्यर्थीयो को शिक्षित होने के लिए मान्यता दी है।  इससे ग्रामीण युवाओं को बड़ी...

हिन्दुस्तान संवाद  सिकरीगंजSun, 30 Sep 2018 08:08 PM
share Share

पंडित राम कोमल द्विवेदी पी जी कालेज कटका को उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय ने ग्रामीण क्षेत्रो के अभ्यर्थीयो को शिक्षित होने के लिए मान्यता दी है।  इससे ग्रामीण युवाओं को बड़ी सफलता मिलेगी। दूरस्थ शिक्षा में अहम योगदान देने वाले यूपी के राजर्षि टंडन ने 74 शैक्षिक पाठ्यक्रमों को मान्यता दी है। आगामी सत्र 2018- 19 की प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ होने से पूर्व राजर्षिटंडन  से मान्यता मिलने से क्षेत्र के युवाओं में उत्साह है। इसी सत्र से अभ्यर्थी प्रवेश ले सकेगें ।
पं० राम कोमल पीजी कालेज  में युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए रोजगारपरक शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। राजर्षि टंडन से  74 पाठ्यक्रमों को मान्यता मिली है। उसमें ज्यादातर रोजगारपरक एवं कौशल विकास पर आधारित हैं। इसमें स्नातक, परास्नातक,एमबीए, एम काम, योगा , पीजी डीईए ,फैशन डिजाइनिंग , टेक्सटाईल डिजाईन, फोटो , डिप्लोमा सहित 74 कोर्स एवं प्रमाणपत्र वाले पाठ्यक्रम शामिल हैं। पाठ्यक्रमों की मान्यता मिलने से युवाओं को करियर संवारने का अवसर मिला है। इसमें प्रवेश लेकर छह माह व एक वर्ष में प्रमाणपत्र एवं डिप्लोमा कोर्स पूरा करके अभ्यर्थी अपना हुनर व जानकारी विकसित कर सकते हैं । यह जानकारी पं० राम कोमल पी जी कालेज के प्राचार्य डा० राजेश कुमार द्विवेदी ने दी । उन्होने कहा कि मान्यता मिलने से  खास कर दूर दराज एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को विशेषकर उच्च शिक्षा से वंचित लोगों के लिए डिग्री प्राप्त करने के लिए विशेष साधन है जिसका लोग भरपूर लाभ उठा सकें ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें