Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरkirana shopkeeper murder case three more arrested total 11 accused sent to jail in gorakhpur

किराना व्यापारी हत्याकांड में तीन और गिरफ्तार, कुल 11 आरोपी जेल भेजे गए

गोरखपुर के हरपुर बुदहट थानाक्षेत्र के सोपरा देवरिया गांव में 25 नवम्बर की रात आर्केस्ट्रा में बच्चों के विवाद में 26 नवम्बर की सुबह उलाहना देने गए किराना व्यापारी विजय प्रताप सिंह की हत्या करने के...

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान टीम , गोरखपुर Thu, 10 Dec 2020 10:23 AM
share Share
Follow Us on
किराना व्यापारी हत्याकांड में तीन और गिरफ्तार, कुल 11 आरोपी जेल भेजे गए

गोरखपुर के हरपुर बुदहट थानाक्षेत्र के सोपरा देवरिया गांव में 25 नवम्बर की रात आर्केस्ट्रा में बच्चों के विवाद में 26 नवम्बर की सुबह उलाहना देने गए किराना व्यापारी विजय प्रताप सिंह की हत्या करने के मामले मे पुलिस ने तीन और आरोपीयों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। 

बुधवार को सहजनवा क्षेत्र के भीटी रावत स्थित एक रेस्टोरेन्ट के पास तीनों आरोपी पकड़े गए। पुलिस इस मामले में 8 आरोपियों को पहले ही जेल भेज चुकी है। मृतक के पुत्र आभाष सिंह की तहरीर पर पुलिस ने 11 नामजद तथा तीन अज्ञात के खिलाफ हत्या, बलवा सहित अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।

थानेदार प्रवेश सिंह ने बताया कि बुधवार को वारंटियों और संदिग्धों की तलाश में गश्त पर निकले थे तभी मुखबिर से जानकारी मिली कि सोपरा हत्याकाण्ड के तीन आरोपित भीटीरावत स्थिति एक रेस्टोरेंट के पास मौजूद हैं। पुलिस टीम ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उनकी पहचान चंद्रपाल यादव पुत्र रामअचल, प्रदीप पुत्र रामवचन व अनिल यादव पुत्र रामकरन निवासी सोपरा देवरिया के रूप मे हुई।

इनके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त रॉड भी बरामद किया है। सभी ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल किया। पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें