लवगुरु के चंगुल से अपहृत शिष्या बरामद, अपहरणकर्ता फरार

गगहा क्षेत्र से दो माह पहले एक लवगुरु बहला-फुसला कर शिष्या को लेकर फरार हो गया था। पुलिस अपहरण का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश कर रही थी। शनिवार को पुलिस ने कौड़ीराम चौराहे से शिष्या को बरामद कर लिया।...

हिन्दुस्तान संवाद गगहा Sun, 28 July 2019 02:15 PM
share Share
Follow Us on

गगहा क्षेत्र से दो माह पहले एक लवगुरु बहला-फुसला कर शिष्या को लेकर फरार हो गया था। पुलिस अपहरण का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश कर रही थी। शनिवार को पुलिस ने कौड़ीराम चौराहे से शिष्या को बरामद कर लिया। अपहरणकर्ता शिक्षक अभी भी फरार है। 
गगहा क्षेत्र के एक गांव की 14 वर्षीय छात्रा कक्षा आठवीं में ननिहाल में रह कर पढ़ाई करती है। स्कूल में पढ़ा रहा शिक्षक ने उसे बहला-फुसला कर फंसा लिया। 29 मई को छात्रा की बड़ी बहन की शादी थी। उसी दिन अपने एक दोस्त की मदद से वह छात्रा को लेकर फरार हो गया। छात्रा की मां की तहरीर पर पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी। शनिवार को सहगौरा चौकी प्रभारी विरेन्द्र यादव और महिला कांस्टेबल रूबीना ने मुखबिर की सूचना पर छात्रा को कौड़ीराम चौराहे से बरामद कर लिया। हालांकि अपहृत शिक्षक पुलिस के हाथ नहीं लग सका। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें