Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsKhelo India Youth Games Gorakhpur s Utkarsh Srivastava Selected for Volleyball Team

यूपी की वॉलीबॉल टीम में चुने गए उत्‍कर्ष, सीएम योगी कर चुके हैं सम्‍मानित

Gorakhpur News - गोरखपुर के उत्कर्ष श्रीवास्तव का चयन खेलो इंडिया यूथ गेम्स में वॉलीबॉल टीम के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता 4 से 8 मई तक पटना में होगी, जहां देश की आठ श्रेष्ठ टीमें भाग लेंगी। उत्कर्ष पहले भी राष्ट्रीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 4 May 2025 01:00 PM
share Share
Follow Us on
यूपी की वॉलीबॉल टीम में चुने गए उत्‍कर्ष, सीएम योगी कर चुके हैं सम्‍मानित

खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन 4 से 15 मई तक देश के विभिन्न शहरों में हो रहा है। इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली उत्तर प्रदेश की वॉलीबॉल टीम में गोरखपुर के उत्कर्ष श्रीवास्तव का भी चयन हुआ है। वॉलीबॉल प्रतियोगिता 4 से 8 मई तक पटना में होगी। इसमें देश की श्रेष्ठ आठ टीमें प्रतिभाग करेंगी।

उत्कर्ष इसके पहले भी राष्ट्रीय विद्यालयी वॉलीबॉल अंडर-17 प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इसमें उप विजेता होने पर सीएम योगी आदित्यनाथ उन्‍हें सम्मानित कर चुके हैं। उत्कर्ष कई प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। वर्तमान में वह एमपी इंटर कॉलेज में अध्ययनरत हैं और क्षेत्रीय क्रीड़ांगन में अभ्यास करते हैं।

वह लिब्रो पोजीशन में खेलते हैं। वह विशेष रक्षात्मक खिलाड़ी हैं। सर्विस रिसीव कर रक्षात्मक पासिंग में माहिर हैं। लिब्रो को आमतौर पर टीम का सबसे अच्छा पासर और डिफेंडर माना जाता है। उत्कर्ष गेंद को ब्लॉक कर बचाव करने में भी उत्कृष्ट हैं। वह अपने दम पर कई टूर्नामेंट जितवा चुके हैं। खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए तीन प्रशिक्षक चयनित खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन 4 से 15 मई तक देश के विभिन्न शहरों में होना है।

इसके लिए गोरखपुर क्षेत्रीय खेल कार्यालय की कबड्डी कोच विजय लक्ष्मी सिंह, तैराकी कोच संध्या यादव व जिम्नास्टिक कोच सीमा विश्वकर्मा का चयन प्रतियोगिता में सहयोग के लिए हुआ है। इस उपलब्धि पर क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी आले हैदर, उप क्रीड़ाधिकारी धर्मवीर सिंह व आजाद सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, हैंडबॉल कोच नफीस अहमद, विशाल, बृजेश यादव और चन्द्रेश पटेल आदि ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें