गोरखपुर में खजनी थानेदार की गाड़ी से युवक घायल
गोरखपुर के खजनी क्षेत्र के हरनही के पास खजनी थानेदार की सरकारी गाड़ी से एक युवक घायल हो गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि थानेदार बिना बताए घायल को जीप में लादकर उठा ले गए। इससे नाराज होकर ग्रामीण...
गोरखपुर के खजनी क्षेत्र के हरनही के पास खजनी थानेदार की सरकारी गाड़ी से एक युवक घायल हो गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि थानेदार बिना बताए घायल को जीप में लादकर उठा ले गए। इससे नाराज होकर ग्रामीण सड़क जाम करने की तैयारी कर रहे थे कि तभी पुलिस कर्मियों ने पहुंच कर घायल के पास के नीजि अस्पताल में इलाज के लिए ले जाने की जानकारी दी। जिसके बाद लोग शांत हुए। उधर, पुलिस अपने वाहन से दुर्घटना होने की बात से इंकार कर रही है।
खजनी क्षेत्र के एकमा गांव निवासी रघुपति का 35 वर्षीय बेटा अवधेश सोमवार की शाम को हरनही ठंडा घर के पास से जा रहा था। ग्रामीणों के अनुसार इस दौरान गश्त पर निकले थानेदार की जीप के टक्कर से अवधेश घायल हो गए। दुर्घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। इस बीच थानेदार घायल को गाड़ी में लादकर बिना कुछ बताए निकल लिए।
बिना कुछ बताए घायल को ले जाने से ग्रामीण नाराज हो गए। वह सड़क जाम करने की तैयारी शुरू कर दिए। इस बीच हरनकी चौकी की पुलिस मौके पर पहुंच कर घायल को पास के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए ले जाने की जानकारी दी। इसके बाद लोग शांत हुए। उधर, बाद में डॉक्टर ने घायल हो जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।