अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में सूबे का प्रतिनिधित्व करेंगे दो एफपीओ
Gorakhpur News - कर्नाटक सरकार 23, 24 और 25 जनवरी को बेंगलुरू में जैविक खेती और श्रीअन्न को बढ़ावा देने के लिए अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 2025 का आयोजन कर रही है। इस मेले में गोरखपुर और रामपुर के एफपीओ का प्रतिनिधित्व...
गोरखपुर। मुख्य संवाददाता जैविक खेती और श्रीअन्न को बढ़ावा देने के लिए कर्नाटक सरकार ने ‘अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 2025: जैविक और श्रीअन्न का आयोजन 23,24 और 25 जनवरी को बेंगलुरू में आयोजित कर रही है। अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला के इस छठवें संस्करण में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व गोरखपुर और रामपुर जिले के दो एफपीओ करेंगे। निदेशक कृषि डॉ जितेंद्र कुमार तोमर ने दोनों एफपीओ को पत्र लिख कर इस अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में शामिल होने का निर्देश दिया है।
कर्नाटक सरकार का यह आयोजन जैविक खेती और उसके उत्पाद के साथ श्रीअन्न से बने उत्पाद को बाजार दिलाने, सभी हितधारकों को ज्ञान को साझा करने और बाजार पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने के लिए मूल्यवान मंच प्रदान करता है। यहां एफपीओ अपनी विशेषज्ञता, ताकत और नवाचारों का प्रदर्शन कर अपनी व्यावसायिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आवश्यक मदद भी जुटाते हैं।
17 हजार किसान जोड़े, 11 जिलों में विस्तार
मेला के लिए चयनित रामपुर कृषक फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड अमित वर्मा अपने चयन से खुश हैं। बताते हैं कि उनकी फर्म से 11 जनपद के 17000 किसान जुड़े हैं। कंपनी जैविक विधि से श्रीअन्न की खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने के साथ उनके उत्पाद के प्रसंस्करण, पैकेजिंग, मार्केटिंग के साथ बाजार भी उपलब्ध कराती है। बकायदा किसान भाईयों की आमदनी में इजाफा हो। गुणवत्तायुक्त उत्पाद बनाए, इसके लिए प्रशिक्षण भी दिलाया जाता है। यही वजह है कि साल 2017 से शुरू सफर अब काफी समृद्ध हो चला है। अमित वर्मा बताते है कि उनके बनाए उत्पाद कुपोषित बच्चों और गर्मवती महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं। रामपुर से शुरू यह सफर एटा, संभल, भदोही, मुरादाबाद, फर्रुखाबाद, बुलंदशहर, कानपुर देहात समेत 11 जनपद तक पहुंच चुका है।
श्रीअन्न का पाश्ता होगा विशेष आकर्षण, निर्यात के अवसर मिलेंगे
गोरखपुर के पिपराइच ब्लाक की दुरकर फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला के लिए खास तौर पर श्रीअन्न का पाश्ता तैयार कराया है। यह पाश्ता, रागी और ज्यार मिक्स और बाजार और ज्वार मिक्स बना है। इसके अलावा रागी और बाजार के लड्डू के साथ विभिन्न प्रकार के श्रीअन्न के आटा और चावल ले जा रहे हैं। कंपनी के निदेशक पिपराइच निवासी शिवराम कृष्ण पाण्डेय बताते हैं कि इस दिशा में उन्होंने साल 2022 में काम शुरू किया लेकिन 2023 में दुरकर फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड का गठन किया। सूबे में 400 एफपीओ सक्रिय है जिनमें स्वयं के चयनित होने पर पाण्डेय हर्षित हैं। कहते हैं कि इस अंतरराष्ट्रीय मेला में विदेशों की फर्मे आती हैं। ऐसे में निर्यात के काफी बेहतर अवसर मिलेंगे। कंपनी से जुड़े किसानों को भी फायदा मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।