Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरKapilvastu Mahotsav starts with cultural programs in sidharthnagar

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ कपिलवस्तु महोत्सव का आगाज

सिद्धार्थनगर के स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले कपिलवस्तु महोत्सव का बुधवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आगाज हुआ। सात दिनों तक चलने वाले महोत्सव के दौरान विविध कार्यक्रमों का आयोजन होगा।...

हिन्दुस्तान टीम  सिद्धार्थनगरWed, 5 Dec 2018 08:37 PM
share Share
Follow Us on



सिद्धार्थनगर के स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले कपिलवस्तु महोत्सव का बुधवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आगाज हुआ। सात दिनों तक चलने वाले महोत्सव के दौरान विविध कार्यक्रमों का आयोजन होगा। महोत्सव का आगाज आबकारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। 

आबकारी मंत्री ने कहा कि कपिलवस्तु महोत्सव जिले के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। इससे जिले के लोग न सिर्फ विकास की योजनाओं से रूबरू होंगे बल्कि उन्हें एक ऐसा मंच मिल रहा है जिसके माध्यम से वह अपनी प्रस्तुतियां भी दे सकेंगे। सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि कपिलवस्तु महोत्सव जिले की प्रतिभाओं को भी आयाम देने का काम कर रहा है। यह परम्परा कई वर्षों से चली आ रही है, यह जिले का कार्यक्रम है। इसमें सभी की सहभागिता जरूरी है।

कार्यक्रम की शुरुआत डीएवी एजुकेशनल एकेडमी की छात्राओं ने विद्यादायिनी को नमन कर सरस्वती वंदना के साथ की। इसके बाद शिवपति इंटर कॉलेज शोहरतगढ़ की छात्राओं ने महोत्सव गीत गाया। रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत गया। वहीं सिंहेश्वरी इंटर कॉलेज की छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर एमएलसी ध्रुव कुमार त्रिपाठी, जिलाधिकारी कुणाल सिल्कू, मुख्य विकास अधिकारी हर्षिता माधुर, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सौम्या पांडेय, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राजेश कुमार सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आशुतोष पांडेय आदि मौजूद रहे। 

आबकारी मंत्री व सांसद ने लिया हाट एयर बैलून का लिया आनन्द
महोत्सव के दौरान पहली बार आए हाट एयर बैलून का भी आनंद आबकारी मंत्री जय प्रताप सिंह व सांसद जगदम्बिका पाल ने लिया। हाट एयर बैलून की सवारी के दौरान कैबिनेट मंत्री ने अपने फोन से सेल्फी भी ली। 

प्रदर्शनी में दिखी विकास की झलक 
महोत्सव के दौरान विभिन्न विभागों की लगी प्रदर्शनी में जिले के विकास की झलक दिखी। इस बार महोत्सव में जिले के विभिन्न विभागों के 30 स्टाल लगाए गए हैं। जिसमें पंचायती राज विभाग, स्वच्छता अभियान, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, कृषि विभाग, मृदा परीक्षण, बेसिक शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग, डीआरडीए, कौशल विकास मिशन, गन्ना विभाग, वन विभाग, मत्स्य पालन, पशुपालन विभाग सहित 30 विभागों के स्टाल हैं।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें