यात्रियों को खाना खिलाने वाला जनाहार अस्थाई रूप से बंद
रोजाना करीब 750 यात्रियों को भोजन कराने वाला जनाहार अनुबंध खत्म होने के साथ ही सोमवार को अस्थाई रूप से बंद हो गया। इसके बद हो जाने से सर्वाधिक दिक्कत प्लेटफार्म नम्बर दो से जाने वाले यात्रियों को...
रोजाना करीब 750 यात्रियों को भोजन कराने वाला जनाहार अनुबंध खत्म होने के साथ ही सोमवार को अस्थाई रूप से बंद हो गया। इसके बद हो जाने से सर्वाधिक दिक्कत प्लेटफार्म नम्बर दो से जाने वाले यात्रियों को होगी। यहां यात्रियों को महज 32 रुपये में शाकाहारी भोजन मिल जाता था। इसके साथ ही महज 15 रुपये भरपेट नाश्ता भी हो जाता था। इसके बंद हो जाने से यात्रियों को खाना खाने के लिए या प्लेटफार्म नम्बर एक पर बने फूड प्लाजा पर जाना होगा या फिर बाहर बने फास्ट फूड पर। ऐसा करना यात्रियों के लिए संभव नहीं होगा। अगर प्लेटफार्म नम्बर दो के यात्री इन दोनों जगहों पर जाकर भोजन करते हैं तो उनकी ट्रेन छूट सकती है।
ट्रेंडर प्रक्रिया में लगेगा वक्त
अब यहां दोबारा से जनाहार खोलने में कुछ वक्त जरूर लगेगा। अगर आईआरसीटीसी ने बहुत जल्दी दिखाई तो भी टेंडर निकालने, खुलने और नए फर्म को आवंटित होने में कम से कम एक महीने का वक्त तो लग ही जाएगा। ऐसे में यह जनाहार कम से कम एक महीने तक यात्रियों की सेवा के लिए उपलब्ध नहीं रहेगा। पांच प्रमुख ट्रेनों में मार्च से ही बंद है टीएसवी (ट्रेन साइड वेंडिंग)
गोरखपुर से हिसार जाने वाली गोरखधाम एक्सप्रेस समेत पांच ट्रेनों में ट्रेन साइड वेंडिंग पिछले मार्च से ही बंद हैं। अब इसमें यात्रियों को कोच के अंदर न तो अब चाय मिल रही है और न ही नाश्ता-खाना। जिन ट्रेनों में सुविधाएं ठप हुई हैं उनमें गोरखधाम एक्सप्रेस समेत हावड़ा-काठगोदाम बाघ, गोरखपुर-पनवेल और इंटरसिटी एक्सप्रेस शामिल है।
दरअसल मार्च 2018 में गोरखधाम समेत पांच ट्रेनो में टीएसवी यानी ट्रेन साइड वेंडिंग की शुरूआत की थी। इसमें यात्रियों को चाय-पानी के साथ ही नाश्ता और खाना भी उचित दर पर मिल जाता था। करीब एक साल तो सब ठीक चला लेकिन कांटेक्ट खत्म होते ही सेवा बंद हो गई। सेवा बंद हो जाने के बाद रेल प्रशासन या आईआरसीटीसी ने इस तरफ ध्यान ही नहीं दिया कि इन ट्रेनों में टीएसवी दोबारा से शुरू हो जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।