Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरjal nigam broke road worth rupees 50 lakh in gorakhpur

गोरखपुर में जलनिगम की मनमानी: सीवर लाइन बिछाने के लिए तोड़ दी 50 लाख की सड़क

सीवर लाइन बिछाने को लेकर जलनिगम की मनमानी का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। जलनिगम के ठेकेदारों ने रविवार को झरना टोला वार्ड के टीसर्च कालोनी में दो साल पहले 50 लाख की लागत से बनी सड़क को...

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान टीम , गोरखपुर Mon, 14 Sep 2020 03:48 PM
share Share

सीवर लाइन बिछाने को लेकर जलनिगम की मनमानी का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। जलनिगम के ठेकेदारों ने रविवार को झरना टोला वार्ड के टीसर्च कालोनी में दो साल पहले 50 लाख की लागत से बनी सड़क को बिना अनुमति के ही तोड़ दिया। आक्रोशित लोगों के समर्थन में स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि ने जलनिगम और नगर निगम के अधिकारियों से शिकायत की है।  

पार्षद प्रतिनिधि रमेश गुप्ता ने आरोप लगाया है कि जलनिगम ने बिना नगर निगम के दो साल पहले बनी 50 लाख की सड़क को खोदकर बर्बाद कर दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि विभागीय तालमेल की कमी से आम लोगों की मुसीबत बढ़ गई है। लंबे संघर्ष के बाद सड़क का निर्माण हुआ था। बता दें कि झरना टोला वार्ड के टीचर्ज कॉलोनी में सीवर लाइन बिछाने के लिए शनिवार से सड़क की खुदाई शुरू कर दी गई। करीब 300 मीटर सड़क खोद दी गई।

इसकी वजह से स्थानीय लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। झरना टोला वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि रमेश प्रताप गुप्ता ने कहा कि सीवर लाइन बिछाने के लिए नगर‌ निगम से एनओसी नहीं लिया गया। ऐसे में किसी प्रोजेक्ट का प्रस्ताव भेजने में भी दिक्कत होगी। इस बाबत जल निगम और नगर निगम के अधिकारियों से शिकायत दर्ज कराई है। जलनिगम ने सड़क का निर्माण नहीं किया तो मुख्यमंत्री से इसकी शिकायत करेंगे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें