गौरीबाजार में आईटीआई के छात्र की करंट से मौत

आईटीआई के एक छात्र की बुधवार को करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। वह पिता की सैलून की दुकान पर भोजन लेकर गया था। बगल के एक होटल मालिक के बुलाने पर बिजली फाल्ट ठीक करने चला गया। इसी दौरान करंट की...

हिन्‍दुस्‍तान टीम देवरियाWed, 21 Aug 2019 06:06 PM
share Share

आईटीआई के एक छात्र की बुधवार को करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। वह पिता की सैलून की दुकान पर भोजन लेकर गया था। बगल के एक होटल मालिक के बुलाने पर बिजली फाल्ट ठीक करने चला गया। इसी दौरान करंट की चपेट में आ गया। 

गौरीबाजार के पांडेयभिस्वा निवासी शनि शर्मा (18) आईटीआई द्वितीय वर्ष का छात्र था। पिता गणेश शर्मा गौरीबाजार के रामपुर चौराहे पर सैलून की दुकान चलाते थे। बुधवार की दोपहर में शनि दुकान पर पिता के लिए भोजन लेकर पहुंचा था। इसी दौरान बगल के एक होटल में बिजली का तार फाल्ट हो गया था। होटल मालिक के बुलाने पर फाल्ट ठीक करने चला गया, तभी करंट की चपेट में आ गया। मौके पर ही छात्र की मौत हो गई। 

इसकी खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। दो भाईयों में शनि बड़ा था। छोटा भाई सूरज 14 वर्ष का है। तीन बहनों में बड़ी बहन शिल्पा की शादी हुई हे। छोटी बहन डिम्पल 17 वर्ष व छोटी 15 वर्ष है। बेटे शनि की मौत पर मां गंगाजल अचेत  हो जा रही थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें