Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsITBP Soldier Defrauded of 8 45 Lakh Suspect Arrested in Chauri Chaura

8.45 लाख की धोखाधड़ी में एक आरोपी, गिरफ्तार, भेजा जेल

Gorakhpur News - -आईटीबीपी जवान के साथ फर्जी भूमि व कूटरचित दस्तावेज से किया धोखाधड़ीआईटीबीपी जवान के साथ फर्जी भूमि व कूटरचित दस्तावेज से किया धोखाधड़ी चौरीचौरा, हिन्दु

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरWed, 8 Jan 2025 02:30 AM
share Share
Follow Us on

चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा पुलिस ने मंगलवार को रौतेनिया निवासी आईटीबीपी जवान से 8.45 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

थानाक्षेत्र के रौतेनिया निवासी व आईटीबीपी के जवान मनोज कुमार यादव ने सात माह पूर्व 26 जुलाई 2024 को तहरीर देकर केस दर्ज कराया था। बताया कि अवधपुर निवासी प्रदुम्न ने जमीन बेचने के लिए दो लोग करण व विजय निषाद से संपर्क कराया। उन्हें बताया गया कि भूमि बेचने वालों के ससुर का नाम पृथ्वी पाल है। उनकी जमीन शत्रुघनपुर में है। वह जमीन ले लीजिए। उन्हें जमीन दिखाने के बाद करण व विजय ने पृथ्वीपाल के सामने जमीन का रेट तय किया। उसके बाद ऑनलाइन व नगद मिलाकर 8.45 लाख रुपए दिया। उसके बाद वह रजिस्ट्री ऑफिस गए तो वहां पता चला कि जो आधार कार्ड है वह फर्जी है।

मौके से सभी लोगों वहां से फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित ने पांच लोगों पर केस दर्ज कराया था, जिसमें पूर्व में एक आरोपी को पुलिस ने जेल भेज चुकी है। मंगलवार को एसआई राहुल राव व कांस्टेबल मुकेश कुमार यादव ने देवीपुर स्थित पेट्रोल पंप से दूसरे आरोपी अवधपुर निवासी प्रदुमन को गिरफ्तार किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें