Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsInvestigation team cuts HT line of transformer installed in factory premises

जांच टीम ने फैक्ट्री परिसर में लगे ट्रांसफार्मर की एचटी लाइन को कटवाया

Gorakhpur News - गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता सिकरीगंज क्षेत्र के भेउस उर्फ बनकटवा गांव स्थिति सीमेंट ब्रीक व...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 25 March 2021 04:02 AM
share Share
Follow Us on

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता

सिकरीगंज क्षेत्र के भेउस उर्फ बनकटवा गांव स्थिति सीमेंट ब्रीक व मुर्गीदाना बनाने वाली फैक्ट्री परिसर में अवैध 25 केवीए ट्रांसफार्मर व एचटी लाइन बनाकर 35 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई। विजिलेंस टीम ने आरोपी दुर्ग विजय सिंह के खिलाफ बिजली थाने में मुकदमा दर्ज कराया। इसमें विभागीय मिलीभगत की जांच करने को गठित टीम ने मंगलवार को आरोपी के परिसर की जांच की। इस दौरान टीम यह देखकर हैरान रह गई कि ट्रांसफार्मर की बिजली आपूर्ति चालू है। क्षेत्र का संविदा कर्मचारी मौके से फरार हो गया। अभियंताओं ने दूसरे क्षेत्र से संविदा कर्मचारियों को बुलाकर ट्रांसफॉर्मर की एचटी लाइन को खुलवा दिया। जांच के दौरान टीम को अहम सुराग मिले की आरोपी ट्रांसफॉर्मर कहां से लाया और किसके माध्यम से उसे लगाकर बिजली आपूर्ति चालू कराई।

जांच टीम के मुताबिक क्षेत्र का संविदा लाइनमैन मौके से फरार चल रहा है। उसके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश वितरण खण्ड सिकरीगंज के अधिशासी अभियंता को दिए गए हैं। इसके साथ ही पूछताछ में खण्ड के एक्सईएन ने कहा कि क्षेत्र के एसडीओ व जेई हमे बताया ही नहीं कि कोई व्यक्ति दबंगई से खुद का ट्रांसफॉर्मर लगाकर उससे बिजली चोरी कर रहा है। एसडीओ ने कहा कि अवर अभियंता ने जानकारी नहीं दी। हमारे संज्ञान में मामला आया तो विजिलेंस को सूचना देकर छापा डलवाया। उधर जेई का कहना है कि उसे जानकारी नहीं है। हो सकता है कि क्षेत्र का संविदा कर्मचारी दबंग किस्म का है। उसने तार टूटने का बहाना बनाकर शटडाउन ले लिया हो और ट्रांसफॉर्मर को उर्जीकृत करा दिया हो। जांच टीम का कहना है कि एक्सईएन, एसडीओ व जेई से स्पष्टीकरण तलब किया है। उन्हें 24 घण्टे में जबाव देने को कहा गया है। उनका जवाब मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वैसे मौका देखने पर प्रतीत हो रहा है कि फैक्ट्री संचालक ने दबंगई के बल पर खुद का ट्रांसफॉर्मर लगाकर बिजली चोरी कर रहा था।

जांच टीम के अध्यक्ष ई.राजीव चतुर्वेदी ने बताया कि विजिलेंस टीम ने उसके कनेक्शन को कटवाया नहीं था। बल्कि वैसे ही छोड़ दिया था। हमारी टीम मौके पर पहुंची तो ट्रांसफार्मर तक बिजली आपूर्ति हो रही थी। पहला काम हमारी टीम ने यह किया कि ट्रांसफॉर्मर तक बनी अवैध एचटी लाइन को खुलवाया। हालांकि क्षेत्र का संविदा लाइनमैन मौके से फरार चल रहा था। ऐसे में दूसरे क्षेत्र से संविदा कर्मचारियों को बुलाना पड़ा। आस-पास के लोगों का कहना था कि फैक्ट्री संचालक दबंग किस्म का आदमी है। वह विवाद करेगा। बावजूद इसके हमारी टीम ने कहा कि विवाद होने पर देखा जाएगा। एचटी लाइन खोलने के बाद कोई नहीं आया। अब अभियंताओं का जवाब मिलने पर रिपोर्ट मुख्य अभियंता को सौपी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें