आशा ने दिया अधीक्षक की नोटिस का जवाब
Gorakhpur News - भटहट में सीएचसी की आशा कार्यकर्ता पर गर्भवती महिला को निजी अस्पताल में महंगे सिजेरियन प्रसव के लिए गुमराह करने का आरोप है। महिला की सास ने 15 हजार रुपये में डील करने के बाद 50 हजार रुपये वसूलने का...

भटहट। हिन्दुस्तान संवाद सीएचसी में आशा द्वारा गर्भवती को निजी अस्पताल में प्रसव कराने का मामला ठंडा नहीं हुआ है। प्रसूता की मां की शिकायत पर आशा कार्यकर्त्री के खिलाफ जांच चल रही है। शनिवार को आशा कार्यकर्त्री ने नोटिस का जवाब अधीक्षक को सौंप दिया है। अधीक्षक ने आशा को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा था। अतरौलिया की प्रसूता की सास शारदा देवी गांव के आशा पर गम्भीर आरोप लगायी है। आरोप है कि आशा उसे गुमराह कर बहू का कस्बे के एक निजी अस्पताल में सिजेरियन कराने के लिए 15 हजार रुपये में तय करायी थी। मगर ऑपरेशन के बाद डॉक्टर ने उससे 50 हजार रुपये गलत तरीके से वसूल लिया।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित आशा द्वारा नोटिस का जवाब दे दिया गया है। आशा द्वारा सीएचसी पर कराये जाने वाले संस्थागत प्रसव के रिकॉर्ड को देखा जा रहा है। आरोपित अस्पताल की रिपोर्ट अधिकारियों को भेजी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।