शहरी क्षेत्र में दोगुना बढ़ा इन्टरनेट डाटा का इस्तेमाल
Gorakhpur News - जनता कर्फ्यू व लॉकडाउन ने इंटरनेट डाटा की खपत बढ़ा दी है। निजी व सरकारी संस्थानों द्वारा अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दिए जाने से दो दिन में शहरी क्षेत्र में डाटा की खपत दो गुनी हो...
जनता कर्फ्यू व लॉकडाउन ने इंटरनेट डाटा की खपत बढ़ा दी है। निजी व सरकारी संस्थानों द्वारा अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दिए जाने से दो दिन में शहरी क्षेत्र में डाटा की खपत दो गुनी हो गई। घरों में खाली बैठे लोगों के टाइम पास व सूचना आदान प्रदान का मोबाइल ही सहारा है।
शहरी क्षेत्र में करीब 18.20 लाख मोबाइल उपभोक्ता हैं। इनमें से 10 लाख उपभोक्ता स्मार्ट फोन यूजर हैं। संचार कंपनियों के मुताबिक स्मार्ट फोन यूजर सामान्य दिनों में रोजाना 4 लाख जीबी डाटा इस्तेमाल करते थे। बीते दो दिनों में इन उपभोक्ताओं ने करीब 16 लाख जीबी डाटा का इस्तेमाल किया है।
तकनीकी विशेषज्ञों का कहना है कि अचानक डाटा का इस्तेमाल बढने से टावरों पर लोड बढ़ गया है। इससे इन्टरनेट की स्पीड पर भी असर पड़ा रहा है। साथ ही टावरों से नेटवर्क भी चोक हो रहे हैं। सर्वाधिक डाटा खपत करने वाले उपभोक्ता जियो के हैं। मोबाइल उपभोक्ताओं का कहना है कि इस संकट के समय में संचार कंपनियों की इन्टरनेट सेवा भी झटका दे रही है। स्पीड धीमी होने से वर्क फ्रॉम होम में दिक्कत आ रही है। एक फाइनेंस कंपनी के टीम मैनेजर अभिषेक मिश्र कहते हैं कि जियो के नम्बर पर रोजाना डेढ जीबी डाटा का प्लान लिया था। लॉकडाउन के दौरान दो दिन डाटा खत्म हो गया पता ही नहीं चला। फिर नया पैक लेना पड़ा। एक निजी बैंक के मारकेटिंग मैनेजर प्रमोद सिंह कहते है कि बैंक प्रबन्धन ने वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दी है। ऐसे समय में मोबाइल ही सूचना व समाचार का सहारा है। ऑफिस का काम भी मोबाइल के माध्यम से हो पा रहा है।
टावर संचालकों को कंपनियां दे रहीं सुविधा
निजी संचार कंपनियां अपने टावर आपरेटरों को इस संकट के समय में भोजन-नाश्ते की सुविधा देकर उन्हें टावर संचालित करने को प्रोत्साहित कर रही है। जियो व एयरटेल ने अपने सभी टावर संचालकों को 24 घंटा टावर के पास ही मुस्तैद कर दिया है। इन संचालकों के साथ तकनीकी टीम भी समय गुजार रही है।
शहरी क्षेत्र में उपभोक्ता संख्या
कंपनी संख्या
जियो 6.00 लाख
एयरटेल 5.20 लाख
वोडा-आइडिया 4.50 लाख
बीएसएनएल 2.50 लाख
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।