Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरInternational Mental Health Day Awareness Program at Gorakhpur University

मानसिक स्वास्थ्य की तरफ ध्यान देना आवश्यक : प्रो. पूनम टंडन

सचित्र डीडीयू के मनोविज्ञान विभाग में मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर निकाली जागरूकता रैली

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरWed, 16 Oct 2024 02:31 AM
share Share

गोरखपुर, निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग में अंतरराष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पीजी के छात्रों ने लघु नाटक के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य को स्टिग्मा न समझने का एक संदेश दिया। इसके बाद कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने मानसिक जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाई। रैली में छात्रों ने विभिन्न विभागों में जाकर मानसिक तनावों के प्रति जागरूक किया।

अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य जीवन का वह अदृश्य पहलु है, जिधर ध्यान आकृष्ट करना अति आवश्यक है। डीएसडब्ल्यू प्रो. अनुभूति दूबे और अधिष्ठाता कला संकाय प्रो. राजवंत राव ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। विभागाध्यक्ष प्रो. धनंजय कुमार ने स्वागत और डॉ. विस्मिता पालीवाल ने संचालन किया। कार्यक्रम में प्रो. सुधीर श्रीवास्तव, प्रो. विजय शंकर वर्मा, डॉ. गिरिजेश यादव, डॉ. गरिमा सिंह, डॉ. राम कीर्ति सिंह, डॉ. प्रियंका गौतम, डॉ. अमित त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें